बलरामपुर/अहमदाबाद । गुजरात के खेड़ा जिले के महमदवाद तालुका के सुंधा-वांसोल गांव में छत्तीसगढ़ के बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के 30 वर्षीय एक प्रवासी श्रमिक को सोमवार की तड़के पीट-पीट कर मार डाला गया। दो दिनों में यह दूसरी बार है जब भीड़ ने शहर के पास किसी मजदूर की पीट-पीटकर हत्या कर दी, क्योंकि उसे चोर समझ लिया गया था। बलरामपुर पुलिस को अभी घटना की कोई जानकारी नहीं मिली है।

खेड़ा पुलिस के मुताबिक रामकेश्वर खेरवार छत्तीसगढ़ के बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के रहने वाला था। वह अहमदाबाद में हाई-स्पीड रेल प्रोजेक्ट पर काम करने गया था। खेड़ा के प्रभारी एसपी वीआर बाजपेयी ने बताया कि खेरवार 17 मार्च को अहमदाबाद आया था और अपने पूर्व पर्यवेक्षक मनीष सिंह से मिला था। उसके साथ वह करीब एक साल पहले भी काम चुका था।

एसपी बाजपेयी ने बताया कि यह अभी भी एक रहस्य है कि रामकेश्वर खेरवार सुंधा-वनसोल गांव कैसे पहुंचा और किस कारण भीड़ द्वारा उसकी हत्या कर दी गई। हमने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने हमें बताया कि उन्होंने चोर समझकर उस पर हमला किया।

उन्होंने बताया कि गांव के किसी व्यक्ति ने पुलिस कंट्रोल रूम को फोन किया। महमदावद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो खेरवार की हालत गंभीर थी। खेरवार को पहले महमदाबाद सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें अहमदाबाद सिविल अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया। वहां सोमवार की सुबह करीब साढ़े छह बजे उसकी मौत हो गई।


प्राथमिकी में कहा गया है कि खेरवार के पूरे शरीर पर चोट के निशान थे और मारपीट से उनकी त्वचा लगभग छिल गई थी। उसके सिर में भी गहरा घाव था। महमदावद पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ दंगा और हत्या का मामला दर्ज किया है। वाजपेयी ने कहा कि उन्होंने मृतक के शरीर को संरक्षित कर लिया है और उनके परिवार से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं ताकि वे अहमदाबाद आकर शव को प्राप्त कर सकें।

जांच अधिकारी, इंस्पेक्टर एन एम पांचाल ने कहा कि खेरवार पहले बुलेट ट्रेन परियोजना पर काम कर चुका था। पुलिस सूत्रों ने कहा कि खेरवार ग्रामीणों के साथ संवाद करने में असमर्थ था क्योंकि वह गुजराती नहीं जानता था।

Previous articleदिल्ली में मोदी हटाओ का पोस्टर लगाने पर 100 एफआईआर, 6 लोग गिरफ्तार
Next articleकुदरगढ़ महोत्सव के लिए एसईसीएल महाप्रबंधक ने कलेक्टर को सौंपा 20 लाख रूपये का चेक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here