सरगुजा जिले के लखनपुर के
युवक की हत्या का खुलासा

बिलासपुर । आईएएस की कोचिंग के लिए सरगुजा जिले के लखनपुर से बिलासपुर आए युवक की त्रिकोणीय प्रेम संबंध के चलते हत्या की गई थी। इस मामले में पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों ने मिलकर युवक की बुरी तरह पिटाई की, जिससे उसकी मौत हो गई थी।
पुलिस के मुताबिक मंगला स्थित एक कोचिंग संस्थान के साथ ही शहर के लगभग 200 अलग-अलग स्थानों के सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि उसका चकरभाठा क्षेत्र की एक युवती से प्रेम संबंध था । उसी युवती का चकरभाठा के राहुल नामदेव नामक युवक से पूर्व में संबंध था। आरोपी राहुल नामदेव अधिकतर अपनी प्रेमिका को कोचिंग संस्था के आसपास देखने भी जाता था। उसने यश साहू को अपने प्रेमिका से दूर रहने की चेतावनी दे चुका था । 6 जून को आरोपी राहुल नामदेव कोचिंग संस्था पहुॅचा जहां यश साहू व अपनी प्रेमिका को एक साथ देखकर आग बबूला हो गया । पहले तो अपनी प्रेमिका के साथ नोंक झोंक की और उसके बाद यश साहू को सबक सिखाने और मारने के लिये प्लाॅन बनाया।प्लान के मुताबिक आरोपी राहूल नामदेव यश साहू को कोचिंग संस्था से बुलाकर स्कूटी से चकरभाठा ले गया और वहां एक बंद पड़े ढाबे में ले जाकर गया यश साहू के साथ बेरहमी से पिटाई की। उसके बाद अपने अन्य साथी विनय सांडिल्य व उमेश वर्मा को भी बुला लिया।लाठी -डण्डा से तीनों ने अधमरा होने तक मारपीट की । आरोपी राहुल नामदेव को यह आभास हो गया कि यश साहू की मृत्यु हो सकती है तब वह हत्या के जुर्म से बचने के लिये यश साहू को अधमरा हालत में स्कुटी पर बैठाकर चकरभाठा हाईकोर्ट मोड के पास ले गया। वहाऊ एक आॅटो में बैठाकर दिया । उसी दिन यश का शव गुम्बर पेट्रोल पंप चौक के पास सिरगिट्टी में मिला। आरोपी मृतक के मोबाल फोन को चेक करने के बहाने रखा हुआ था किन्तु परिजनों एवं दोस्तों के बार-बार काॅल आने से मोबाइल यश के दोस्त को वापस किया। प्रकरण के मुख्य आरोपी राहुल नामदेव द्वारा अपने अन्य साथियों विनय सांडिल्य व उमेश वर्मा के साथ मिलकर त्रिकोणीय प्रेम संबंध के चलते यश साहू की बेरहमी से मारपीट कर हत्या की गई थी। तीनों आरोपियों को अलग-अलग स्थानों से घेराबंदी कर हिरासत में लिया गया। घटना में प्रयुक्त बेल्ट, लकडी का डण्डा तथा घटना में प्रयुक्त स्कूटी व एक कार भी जब्त की गई है।

Previous articleपूर्व मंत्री ने खुद को पीने वाला और विरोधी पार्टी के विधायक को उनके लिए दारू ढोने वाला बताया, वीडियो वायरल
Next articleअभिलाषा परिसर में नशेड़ियों का कब्जा,पत्रकार और प्रेस क्लब महिला पदाधिकारी से दुर्व्यवहार, मारपीट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here