बिलासपुर, (fourthline) ।आम आदमी पार्टी इस विधानसभा चुनाव में एक मौका केजरीवाल को अभियान चलाएगी । पार्टी शहर और गांव के हर घर तक जाएगी और 5 लाख नए सदस्य बनाएगी।
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने आज त्रिवेणी भवन में प्रशिक्षण शिविर में कहा कि 455 ब्लॉक अध्यक्षों के 4 चरणों में प्रशिक्षण शिविर होंगे। छत्तीसगढ़ में लोग मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं । कांग्रेस सिर्फ खानापूर्ति और भ्रष्टाचार कर रही है । भाजपा काल में हुई लूट की आज तक जांच हुई। जनसाधारण ही नहीं यहां आदिवासी और पुलिस तक असुरक्षित है ।उन्होंने कहा प्रदेश में आप का सांगठनिक ढांचा तैयार हो चुका है और सदस्यता अभियान के तहत अप्रैल माह में 5 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है।
उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार, स्वास्थ्य और शिक्षा के मुद्दों को लेकर अआप प्रदेश में अभियान शुरू करेग । दिल्ली में केजरीवाल की सरकार ने पूरी दिल्ली में सिर्फ 5 साल में बहुत से कार्य किए, छत्तीसगढ़ में क्यों नहीं ? दिल्ली सरकार मुफ्त बिजली और मुफ्त पानी भी दे रही है छत्तीसगढ़ में यह सब कोसों दूर है। कांग्रेस सिर्फ झूठे वादे करती हैं। लोगों ने भाजपा और कांग्रेस दोनों को देख लिया, दोनों पार्टियां सिर्फ छल करती हैं। श्री पाठक ने कहा कि कांग्रेस की आंकड़ों की जादूगरी और लुभावने सब्जबाग दिखाने का 4 साल का खेल अब जनता समझ गई है ।
चाबी बनाने वाला चेयरमैन
श्री पाठक ने कहा किपंजाब में एक चाबी बनाने वाला आम आदमी पार्टी का चेयरमैन है ।यह सिर्फ आप में ही संभव है । इसी तरह एक पोस्टर चिपकाने वाला आदमी एक महत्वपूर्ण पद पर है। श्री केजरीवाल सबको मौका देते हैं। आज के शिविर में मुंगेली, जांजगीर सहित अन्य क्षेत्रों के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद थे।