रायपुर/नई दिल्ली । Mission 2023: मिशन 2023 की तैयारी के लिए आम आदमी पार्टी के मिशन छत्तीसगढ़ की शुरुआत 19 मार्च से होगी। चुनावी बिगूल फूंकने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 19 मार्च को रायपुर आएंगे। यहां वे कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे। उसके बाद 23 मार्च तक प्रदेश कार्यकर्ता सम्मेलन में बूथ कमेटियों को रिचार्ज किया जाएगा।


Mission 2023: दिल्ली और पंजाब की तरह बड़े उलटफेर की उम्मीद लिए आप पार्टी छत्तीसगढ़ में भी दिख रही है। पार्टी ने अब तक सभी जिलों, लोकसभा और विधानसभा क्षेत्रों में अपनी इकाइयों का गठन कर लिया है। ये इकाइयां बूथ स्तर पर जाकर मतदाताओं को भाजपा, कांग्रेस की सरकारों का अंतर बताते हुए आप को एक अवसर देने का आग्रह कर रहे हैं।

आप के प्रदेश प्रभारी संजीव झा 3 बार कर चुके हैं छत्तीसगढ़ का दौरा

Mission 2023: बता दें कि छत्तीसगढ़ के प्रभारी संजीव झा ने करीब तीन बार पूरे प्रदेश का दौरा पूरा कर लिया है। वे इस समय कार्यकर्ता सम्मेलन में व्यस्त हैं। पार्टी ने मुंगेली मूल के डा. पाठक को राज्य सभा सांसद बनाकर उन्हें छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने का जिम्मेदारी सौंपी है।


Previous articleमकान खरीदने वालों से धोखाधड़ी और अवैध प्लाटिंग करने वालों पर होगी कार्रवाई
Next articleजिंदल रायगढ़ में लगाएगा 400 करोड़ का सोलर पावर प्लांट, राज्य शासन से हुआ अनुबंध

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here