कांग्रेस -भाजपा की हकीकत
रखेंगी जनता के सामने
बिलासपुर। लंबे समय से कांग्रेस और भाजपा पर लगातार हमला कर रहीं आम आदमी पार्टी की प्रदेश संयुक्त सचिव डॉ उज्वला जल्द ही कांग्रेस व भाजपा की लूट और भ्रष्टाचार की पोल खोलने जनता के दरवाज़ों पर दस्तक देंगी। बिलासपुर में व्याप्त विभिन्न समस्याओं के साथ भाजपा और कांग्रेस की हकीकत जनता के बीच रखते हुए दोनों पार्टियों की सरकारों को भ्रष्टाचार के मुद्दे पर जनता के कठघरे में खड़ा करेंगी।
डा. उज्जवला ने पत्रकारों से कहा कि बिलासपुर में स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति बहुत ही ख़राब है। सिम्स और जिला अस्पताल जैसे बड़े अस्पतालों में मशीनें खराब पड़ी हुई हैं। कोई देखने वाला नहीं है। शहर की सड़कों की खुदाई से पूरा शहर गड्ढों का शहर बनकर रह गया है।गली मोहल्लों में सफाई का बुरा हाल है। चौक-चौराहों पर कूड़ों के ढेर,आवारा घूमते पशु , ट्रैफिक जाम की समस्या, शहर में बढ़ती गुंडागर्दी, बिलासपुर से महानगरों के लिए सीधी उड़ानें नहीं, सिटी बसों की खस्ता हालत , रायपुर में एयर कंडीशन सिटी बसें चल रहीं हैं पर बिलासपुर में नहीं , पेयजल समस्या तक से लोगों को दो-चार होना पड़ रहा है। हर घर में नल कनेक्शन तक नहीं है। सार्वजनिक नलों से गंदा पानी आना आम बात है। सरकारी दफ्तरों में भ्रष्टाचार का बोलबाला है। जन्म – मृत्यु , आय , जाति प्रमाण पत्र , खसरा बी-वन तक के लिए लोगों को रिश्वत देनी पड़ रही है। शहर में खिलाड़ियों को कोई भी सुविधा नहीं मिल रही है।
नशीले पदार्थों की बिक्री,अवैध रेत उत्खनन. अरपा नदी की दुर्दशा,
भू माफिया,शिक्षित बेरोजगारों की बढ़ती संख्या , काम की तलाश में पलायन की समस्या से लोगों को जूझना पड़ रहा है। डा. उज्ज्वला ने कहा कि ऊपर से महंगाई की मार झेलने जनता विवश है। दैनिक उपभोग की वस्तुओं से लेकर पेट्रोल डीजल, यहां तक कि गैस की कीमतों ने महिलाओं की रसोई का बजट बिगाड़ कर रख दिया है। इन सब समस्याओं के लिए भाजपा और कांग्रेस की सरकारें ही जिम्मेदार हैं। डा. उज्ज्वला ने बताया कि इन्हीं सब मुद्दों पर वह 22 मई से बिलासपुर की जनता के बीच जाकर दोनों पार्टियों की हकीकत का पर्दाफाश करेंगी। वह 27 मई तक पदयात्रा पर रहेंगी।

