रायपुर । छत्तीसगढ़ में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) की चुनावी तैयारियां तेज हो गई हैं। 5 मार्च को आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान रायपुर आ रहे हैं। प्रदेश चुनाव प्रभारी गोपाल राय और संजीव झा का प्रदेश के शनिवार को ही दोनों नेताओं के स्वागत और कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारियां देखने रायपुर पहुंच चुके हैं।

केजरीवाल, मान मीडिया से करेंगे बात
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पांच मार्च को राजधानी पहुंचेंगे। दोपहर दो बजे रायपुर प्रेस क्लब में आम आदमी पार्टी (आप) प्रेस से रू-ब-रू होगी।

दोनों नेता रायपुर के जोरा ग्राउंड, जीई रोड, कृषि विश्वविद्यालय के सामने पांच मार्च को कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे। प्रदेश कार्यकर्ता संवाद में अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान कार्यकर्ताओं से 2023 की चुनाव तैयारी की रणनीति तय करेंगे।

आप के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने बताया कि इस दौरान डा. शिव नारायण द्विवेदी, अनुप पाण्डेय, पुष्पेंद्र परिहार, विवेक मिश्रा, संजय गुप्ता, उत्तम जायसवाल सहित अन्य पार्टी के सदस्य इस आयोजन की तैयारियों में जुटे हुए हैं।

Previous articleजाति प्रमाण पत्र मामले में ऋचा जोगी को हाईकोर्ट से मिली अग्रिम जमानत
Next articleमुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की घोषणा , महिलाओं को मिलेगी छोटे उद्योगों के लिए लोन और सब्सिडी की सुविधा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here