रायपुर/धमतरी। ACB action in Chhattisgarh: एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने रिश्वत लेते एक नायब तहसीलदार और एक महिला पीआई को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।राजधानी रायपुर में दहेज प्रताड़ना के मामले में अपराध दर्ज करने के नाम पर रिश्वत लेते रायपुर महिला थाना प्रभारी वेदवती दरियो को एसीबी के टीम ने रंगे हाथ पकड़ा । बताया जाता है कि महिला थाना प्रभारी ने पीड़ित महिला प्रीति बंजारे से पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के नाम पर 50 हजार की मांग की थी, जिसके बाद महिला के साथ 35 हजार में सौदा तय हुआ था।

ACB action in Chhattisgarh:  सुबह महिला  टीआई वेदवती दरियो ने पैसे कम होने की वजह से पीड़िता को वापस भेजते हुए शाम को पूरे पैसे लेकर आने को कहा। इसी दौरान एसीबी की टीम ने टीआई दरियो को रंगे हाथों नगदी के साथ गिरफ्तार लिया। 
ACB action in Chhattisgarh: उधर धमतरी में एसीबी की टीम ने आज धमतरी के तहसील ऑफिस में दबिश देकर नायब तहसीलदार को रंगे हाथ रिश्वत लेते गिरफ्तार किया ।  जमीन कब्जा मामले को खारिज करने के लिए  नायब तहसीलदार खीर सागर बघेल ने 50 हजार रिश्वत की मांग की थी। इस पर पीड़ित ने इसकी शिकायत एसीबी से की थी। एसीबी की टीम ने नायब तहसीलदार खीर सागर बघेल को 50 हजार रुपए लेते रंगे हाथ पकड़ा।

Previous articleKeir Starmer’s historic win: ऐतिहासिक जीत के साथ कीर स्टार्मर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बने, ऋषि सुनक का इस्तीफा
Next articlePreparations for big change in Chhattisgarh Congress:पीसीसी चीफ बैज ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस में बड़े बदलाव के दिए संकेत, दो दिनों की बैठक तय

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here