कोरबा। ACB action:  भ्रष्टाचार के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करते हुए एन्टी करप्शन ब्यूरो, बिलासपुर द्वारा आज कोरबा जिले के पाली स्थित जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक में छापामार कार्रवाई करते हुए ब्रांच मैनेजर अमित दुबे और कैशियर आशुतोष तिवारी को एक किसान से 5000 रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया गया।

ACB action: बताया गया है कि प्रार्थी रामनोहर यादव जो कि ग्राम धंवरा डोंगरी बतरा, जिला कोरबा का किसान है। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या० शाखा पाली, जिला-कोरबा में उसके द्वारा बेचे गये धान का लगभग 5 लाख रू० का भुगतान लेना था। मगर इस रकम के आहरण के लिये किसान से 7500 रू० रिश्वत की मांग अमित दुबे, ब्रांच मैनेजर एवं आशुतोष तिवारी, कैशियर द्वारा की गई थी।

किसान ने ACB से की शिकायत

ACB action: किसान रामनोहर यादव अपने ही धान की कमाई के भुगतान के लिए रिश्वत देने के पक्ष में नहीं था और उसे पता था कि इस तरह के मामले की शिकायत ACB में की जाये तो कार्रवाई हो सकती है। यही सोचकर रामनोहर यादव ने इसकी शिकायत एन्टी करप्शन ब्यूरो, बिलासपुर में की। ACB की टीम ने शिकायत मिलने के पहले उसका सत्यापन किया गया और उसके बाद आज योजनाबद्ध तरीके से ट्रैप आयोजित किया गया।

भुगतान से काटी रकम बरामद 

ACB action: प्लान के मुताबिक किसान रामनोहर यादव रिश्वत देने के लिये बैंक कार्यालय गया जहां आरोपियों ने सावधानी बरतते हुए, रिश्वत की रकम न लेते हुए, 5 लाख रू० आहरण राशि से 5000 रूपए काटकर प्रार्थी को राशि दी गई, जिस पर एसीबी की टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही कर कैशियर से रिश्वत की राशि बरामद की गई। घटना में दोनों आरोपियों की संलिप्तता पाए जाने के चलते दोनों ही आरोपियों के विरूद्ध धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (यथासंशोधित अधिनियम 2018) के तहत  गिरफ्तार कर लिया गया है।

Previous articleChhattisgarh highcourt: पुलिस ने मां-बेटी को बेवजह भेजा जेल, तीन दिनों  के भीतर देना होगा 3 लाख रुपये हर्जाना
Next articleLoksabha elections: नक्सलियों ने आत्मसमर्पण नहीं किया तो मारे जाएंगे –  अमित शाह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here