रायगढ़ । ACB in action: एंटी करप्शन ब्यूरो ने रायगढ़ में एक डिप्टी रेंजर भी 8 हजार रुपए रिश्वत लेते पकड़ा है। डिप्टी रेंजर जंगली मुर्गा मारने का डर दिखाकर झाड़-फूंक करने वाले से चिकन पार्टी कराने के लिए रिश्वत ले रहा था।
ACB in action: कुर्मीभवना गांव के जगमोहन मांझी ने एसीबी में शिकायत दर्ज कराई थी। वो झाड़फूंक का कार्य करता है। झाड़फूंक कर जंगल से वापस लौट रहा था, जहां उसे आरोपी डिप्टी रेंजर मिलन भगत, घरघोड़ा रेंज द्वारा जंगली मुर्गा मारने के केस में जेल भेजने का डर दिखाकर 8,000 रू० रिश्वत की मांग की गई थी l प्रार्थी ने तीन हज़ार दे दिए, शेष 5 हज़ार और देना था जिसके लिए उसने बिलासपुर एंटी करपशन में शिकायत क़ी थी।
ACB in action: शिकायत में बताया गया कि डिप्टी रेंजर बाकी के 5000 रू लेने के लीजिए परेशान कर रहा था। मिलन भगत, डिप्टी रेंजर, घरघोडा रेंज ये धमकी दे रहा था, अगर पैसा नहीं दोगे तो केस में फंसा दिया जायेगा।
ACB in action: शिकायत पर जांच सही पाए गई, जिसके बाद डिप्टी रेंजर को रंगे हाथों गिरफ्तार करने की तैयारी की गई। सुबह ही एसीबी की टीम घरघोड़ा पहुंची और जगमोहन को तैयार किया। केमिकल लगाकर पांच हजार रुपए जगमोहन को दिए। जगमोहन रुपए लेकर डीआर भगत के पास पहुंचा। जैसे ही उसने रुपए लिए, तुरंत एसीबी की टीम वहां पहुंची और रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया

