सूरजपुर। ACB Raid : जिले के तहसील कार्यालय में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने आज तहसील कार्यालय के बड़े बाबू जुगेश्वर राजवाड़े को 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। यह रिश्वत जमीन नामांतरण (म्यूटेशन) की प्रक्रिया को पूरा करने के एवज में मांगी गई थी। इस कार्रवाई ने तहसील कार्यालय में हड़कंप मचा दिया है।
ACB Raid : एक स्थानीय किसान ने एसीबी के रायपुर कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी कि तहसील कार्यालय में राजस्व मामलों के सहायक के रूप में कार्यरत जुगेश्वर राजवाड़े ने जमीन नामांतरण के लिए 25 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। पीड़ित ने बताया कि राजवाड़े ने प्रक्रिया को जानबूझकर लटकाकर उसे परेशान किया और रिश्वत देने का दबाव बनाया। शिकायत की पुष्टि के बाद एसीबी ने ट्रैप ऑपरेशन की योजना बनाई।
ACB Raid : सोमवार को जैसे ही जुगेश्वर राजवाड़े ने पीड़ित से तहसील परिसर में 25 हजार रुपये की राशि ली, एसीबी की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद एसीबी की टीम ने जुगेश्वर राजवाड़े से तहसील कार्यालय के एक बंद कमरे में पूछताछ शुरू की। जांच में राजवाड़े के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 की धारा 7 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

