रायपुर। ACB Raid : छत्तीसगढ़ के अभनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गोतियारडीह में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए पटवारी पुष्पेंद्र गजपाल को 5,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई एक शिकायत के आधार पर की गई, जिसमें पटवारी ने जमीन के नामांतरण के लिए प्रार्थी से रिश्वत की मांग की थी।

ACB Raid : एसीबी ने पुष्पेंद्र से पूछताछ शुरू कर दी है और मामला भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार, ग्राम गोतियारडीह के एक निवासी ने एसीबी को शिकायत की थी कि पटवारी पुष्पेंद्र गजपाल ने उनकी जमीन के नामांतरण के लिए 5,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि पटवारी ने बिना रिश्वत दिए नामांतरण प्रक्रिया को पूरा करने से मना कर दिया था। इस शिकायत की पुष्टि के बाद, एसीबी ने एक जाल बिछाया और पुष्पेंद्र को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया।

ACB Raid : यह कार्रवाई अभनपुर थाना क्षेत्र में की गई, और स्थानीय पुलिस भी इस ऑपरेशन में शामिल थी। गिरफ्तारी के बाद, एसीबी ने पटवारी के कार्यालय और निवास स्थान पर तलाशी शुरू की, ताकि अन्य संदिग्ध दस्तावेजों या संपत्तियों का पता लगाया जा सके। प्रारंभिक पूछताछ में यह सामने आया कि पुष्पेंद्र ने पहले भी कई लोगों से रिश्वत मांगी हो सकती है, जिसके लिए अब गहन जांच की जा रही है।

Previous articleProblem of stray cattle: आवारा छोड़े गए मवेशियों के कारण दुर्घटना हुई तो पशु मालिक जाएंगे जेल
Next articleDeputy Sarpanch arrested in rape case:  युवती के घर में घुसकर दुष्कर्म के आरोप में उप-सरपंच गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here