बेमेतरा। ACB Raid: एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने जमीन के मामले में अनापत्ति प्रमाण पत्र देने के एवज में 10 हजार की रिश्वत लेते एसडीएम को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। कार्यालय की सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात पुलिस जवान को भी गिरफ्तार किया गया है। एक दिव्यांग युवक तुकाराम पटेल, ग्राम भठगांव, तहसील देवकर, जिला-बेमेतरा ने एन्टी करप्शन ब्यूरो में मामले की शिकायत की थी।
ACB Raid: शिकायत में कहा गया था कि नगर पंचायत परपोड़ी स्थित उसकी माता के नाम पर भूमि के डायवर्सन (Diversion) के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र देने के एस.डी.एम. कार्यालय साजा, जिला-बेमेतरा में आवेदन प्रस्तुत किया गया था। लेकिन एसडीएम साजा टेकराम माहेश्वरी ने इसके लिए 1 लाख रुपये रूपए रिश्वत की मांग की।
ACB Raid: आवेदक रिश्वत नहीं देना चाहता था बल्कि आरोपी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़वाना चाहता था। एसीबी ने शिकायत की जांच की तो मामला सही पाया गया। जिसके बाद एसीबी ने जाल बिछाया और फिर एसडीएम को 20 हजार रूपए रिश्वत देने पर सहमत किया और पहले 10 हजार रुपए देने की योजना बनाई गई।
ACB Raid: आज 10 हजार रुपए लेते हुए एसडीएम साजा टेकराम माहेश्वरी एवं सुरक्षा सहयोगी नगर सैनिक गौकरण सिंह को रंगे हाथों पकड़ा गया। आरोपियों को अभिरक्षा में लेकर उनके निवास स्थानों की तलाशी भी ली जा रही है। प्रकरण में उनके विरुद्ध धारा 7 पीसीएक्ट 1988 के प्रावधानों के तहत् अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

