रायगढ़। ACB RAID : एसीबी की टीम ने 8000 रुपये की रिश्वत लेते हुए नापतौल विभाग में महिला इंस्पेक्टर को पकड़ा। ओलिभा किस्पोट्टा नाम की इस इंस्पेक्टर को पेट्रोल पंप संचालक से घूस लेने के दौरान ACB की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
ACB RAID : रायगढ़ में संचालित एक पेट्रोल पंप में नापतौल में गड़बड़ी की शिकायत मिली थी। इस मामले में नापतौल विभाग ने कार्रवाई की। पंप संचालक अमर अग्रवाल ने ACB में शिकायत की थी कि इस मामले कार्रवाई से बचाने के लिए विभाग की महिला इंस्पेक्टर ओलिभा किस्पोट्टा ने पेट्रोल पंप संचालक से 18000 रूपये की मांग की थी। इस रकम में से महिला इंस्पेक्टर पहले ही अमर अग्रवाल से 10000 रुपये ले चुकी थी।
ACB RAID : ओलिभा किस्पोट्टा द्वारा आये दिन पैसों की मांग से परेशान पंप संचालक ने मामले की शिकायत ACB में कर दी। जिसके बाद योजना तैयार करते हुए आज एसीबी ने 8000 रूपये लेते हुए महिला इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर लिया है। एसीबी की टीम आगे की कार्रवाई कर रही है।

