बिलासपुर । ACB raids: एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने सूरजपुर के जिला शिक्षा अधिकारी रामललित पटेल को एक लाख रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। एसीबी ने उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से डीईओ को जेल भेज दिया गया। एसीबी ने खरसिया में एक रेंजर को भी घूस लेते पकड़ा है।
ACB raids: रिश्वत लेते डीईओ की गिरफ्तारी की पूरी रिपोर्ट अभी सामने नहीं आई है। इधर रेंजर की गिरफ्तारी के बारे में बताया गया है कि सरपंच बजरंग लाल सिदार ग्राम पंचायत खड़गांव जिला रायगढ़ के द्वारा एंटी करप्शन ब्यूरो बिलासपुर में यह शिकायत की गई थी कि उसके पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास स्वीकृत हुआ है। आवास निर्माण हेतु ग्राम पंचायत के ग्राम खड़गांव में शासकीय भूमि का चयन कर पंचायत में प्रस्ताव पास किया गया था। चयनित भूमि में आवास निर्माण हेतु उसे आवासीय भूमि में परिवर्तित करने के लिए सरपंच के द्वारा कलेक्टर रायगढ़ को एक आवेदन दिया गया था जिस पर कलेक्टर के यहां से वन विभाग को मौके की जांच कर प्रतिवेदन देने हेतु कहा गया था ।रेंजर खरसिया टी.पी . वस्त्रकार के द्वारा मौके की जांच कर रिपोर्ट भेजने के एवज में सरपंच बजरंग लाल से 25 हजार रुपए रिश्वत की मांग की गई थी।
ACB raids: आज इस शिकायत पर एसीबी ने रेंजर वस्त्रकार के पास प्रार्थी को 15 हजार लेकर भेजा। रेंजर को खरसिया रेस्ट हाउस में रिश्वत की रुपए देने के दौरान पहले से नजर बनाए हुए एसीबी बिलासपुर की टीम ने रेंजर को रंगे हाथों पकड़ लिया । रेंजर वस्त्रकार के विरुद्ध एसीबी के द्वारा धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जा रही है। गौरतलब है कि कुछ माह पूर्व ही ग्राम खम्हार तहसील खरसिया क्षेत्र में एसीबी की टीम ने स्कूल के एक लिपिक को एक शिक्षक का मेडिकल बिल निकलने के एवज में 25 हजार रिश्वत लेते हुए पकड़ा था।