रायपुर। Accessible City: रायपुर ने एक और उपलब्धि हासिल करते हुए भारत के 10 प्रमुख स्मार्ट शहरों में स्थान बनाया है। यह चयन भारत सरकार के केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय की सुगम्य शहर पहल के तहत किया गया है। 100 स्मार्ट शहरों में से रायपुर सहित 10 शहरों का चयन हुआ है। अन्य चुने गए शहरों में लखनऊ, वाराणसी, पुणे, चंडीगढ़, देहरादून, जबलपुर, सागर, सतना और बेलगावी शामिल हैं।

Accessible City: 8 जनवरी को नई दिल्ली में आयोजित इस पहल के शुभारंभ और सम्मान समारोह में केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने अध्यक्षता की। इस कार्यक्रम में आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव राहुल कपूर भी मौजूद रहे। इस पहल का मुख्य उद्देश्य सार्वजनिक स्थानों को दिव्यांगों के लिए अधिक सुगम्य बनाना है। इसके तहत रायपुर में परियोजनाओं को प्राथमिकता दी जाएगी, जो दिव्यांग व्यक्तियों के लिए बेहतर परिवहन, सुगम्य भवन और सार्वजनिक स्थलों को सुनिश्चित करेंगी।

Accessible City:s : रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के प्रबंध संचालक और नगर निगम आयुक्त अभिनाष मिश्रा ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा, रायपुर का 10 स्मार्ट शहरों में चयन एक बड़ी उपलब्धि है। यह शहरवासियों के सहयोग और अधिकारियों की मेहनत का परिणाम है। उन्होंने स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सीओओ उज्जवल पोरवाल और टीम को हार्दिक बधाई दी।

Previous articleSports Promotion: शारीरिक, बौद्धिक विकास के लिए खेल जरूरी, ज्ञानयज्ञ परिवार ने स्कूल को दी खेल सामग्री
Next articleWater supply scheme: तीन शहरों को खुड़िया जलाशय से पानी , 202.84 करोड़ रुपए की योजना मंजूर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here