मुंबई। Actor Pankaj Dheer Passed Away : मनोरंजन जगत से एक दुखद खबर सामने आई है। टीवी और फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता पंकज धीर का 68 वर्ष की आयु में निधन हो गया। सूत्रों के अनुसार देर रात उन्होंने अंतिम सांस ली। लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे पंकज धीर पिछले कुछ दिनों से अस्पताल में भर्ती थे।
‘
Actor Pankaj Dheer Passed Away : पंकज धीर को 1988 के ऐतिहासिक धारावाहिक ‘महाभारत’ में कर्ण के किरदार से अपार लोकप्रियता मिली। उनकी दमदार आवाज और शानदार अभिनय क्षमता ने उन्हें अमर बना दिया। इसके अलावा उन्होंने ‘सड़क’, ‘सोल्जर’ और ‘बादशाह’ जैसी फिल्मों में भी काम किया। उनके बेटे निकितिन धीर भी फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में जाने-माने अभिनेता हैं।
Actor Pankaj Dheer Passed Away : अंतिम संस्कार आज मुंबई के विले पार्ले स्थित पवनहंस श्मशान घाट पर किया जाएगा। परिवार, करीबी दोस्त और सिनेमा जगत के कई बड़े सितारे उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंच रहे हैं। पंकज धीर का जाना भारतीय टेलीविजन के एक युग का अंत है। उनके चाहने वाले और दर्शक उन्हें हमेशा दानवीर कर्ण के रूप में याद रखेंगे।










