जांजगीर । 12 फरवरी को जिला पंचायत उपाध्यक्ष एवं कांग्रेसी नेता राघवेंद्र प्रताप सिंह के बेटे की शादी समारोह पामगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम रसौटा में खुशी में हवाई फायरिंग की गई जिसमें एक के बाद एक पारिवारिक सदस्य अपने लाइसेंसी पिस्टल एवं रिवाल्वर से हवाई फायरिंग की थी। । इस घटना का सोशल मीडिया में वीडियो अपलोड होने के बाद पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल द्वारा संज्ञान में लिया गया तथा पामगढ़ थाना प्रभारी को इसकी जांच करने के निर्देश दिए गए थे।
इस संबंध में आज पामगढ़ थाना प्रभारी श्री मात्रे द्वारा राघवेंद्र प्रताप सिंह के घर ग्राम रसोटा पहुंचे थे .जहां इस संबंध में जानकारी लेने पश्चात उनके लाइसेंसी पिस्टल को पिस्टल एवं जिंदा कारतूस तथा कुछ खाली कारतूस के खोखे जब्त कर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जमा किया गया है।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी ने बताया कि राघवेंद्र सिंह एवं उनके पुत्र शांतनु प्रताप सिंह के नाम पर शस्त्र लाइसेंस पाया गया है उनके द्वारा लाइसेंस प्रदान करने के दौरान दी गई शर्त का उल्लंघन पाया गया है ,इस वजह से पुलिस अधीक्षक कार्यालय से कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी को शस्त्र लाइसेंस निरस्तीकरण एवं शस्त्रों को राज्सात किए जाने अनुशंसा की गई है