मुंगेली। Affair of Tantra-Mantra : जिले के लोरमी क्षेत्र में सात वर्षीय एक मासूम बच्ची का अपहरण कर तंत्र-मंत्र के चक्कर में नृशंस हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मुंगेली पुलिस ने इस जघन्य अपराध में शामिल बच्ची के रिश्तेदारों सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ब्रेन मैपिंग और नार्काे टेस्ट के जरिए पुलिस ने इस हृदय विदारक घटना की सच्चाई उजागर की।

Affair of Tantra-Mantra : घटना लोरमी थाना क्षेत्र के ग्राम कोसाबाड़ी की है, जहां 11 अप्रैल की रात लाली नाम की बच्ची अपने घर से रहस्यमयी ढंग से लापता हो गई थी। परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज किया और जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस को गांव के पास एक खेत में खोपड़ी और अस्थियां मिलीं। डीएनए जांच में पुष्टि हुई कि ये अवशेष उसी बच्ची के हैं। मामले की गहराई से जांच करते हुए पुलिस ने पाया कि इस हत्या के पीछे तंत्र-मंत्र और झाड़फूंक के जरिए धन कमाने का अंधविश्वास था। आरोपी चिम्मन गिरी, उसकी पत्नी ऋतु गोस्वामी, नरेन्द्र मार्को, आकाश मरावी और रामरतन निषाद ने बच्ची को सोते समय अगवा कर श्मशान के पास झरन पूजा के दौरान उसकी बलि दे दी।

Affair of Tantra-Mantra : मुंगेली पुलिस ने संदिग्धों की पहचान के लिए पुलिस ने वैज्ञानिक तरीकों का सहारा लिया। ब्रेन मैपिंग और नार्काे टेस्ट के जरिए संदिग्धों से पूछताछ की गई, जिसके बाद आरोपियों ने अपराध कबूल कर लिया। पुलिस ने बताया कि रिश्तेदारों ने तंत्र-मंत्र के चक्कर में इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया।

Affair of Tantra-Mantra : पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें बच्ची के रिश्तेदार भी शामिल हैं। आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 103(1) (हत्या), 140(1) (अपहरण) और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथियार और अन्य साक्ष्य बरामद करने की कोशिश कर है।

Previous articleNaxalites Encounter: बीजापुर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 4 नक्सली ढेर, इंसास और SLR राइफल बरामद
Next articleCSPDCL Bribe: बिजली विभाग का जूनियर इंजीनियर रिश्वत लेने के आरोप में निलंबित, वीडियो हुआ था वायरल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here