बिलासपुर। Airline meet required: हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने प्रयागराज कुंभ के अवसर पर बिलासपुर से विशेष उड़ान का वादा कर मुकरने वाली एलाइंस एयर कंपनी के अलावा अन्य विकल्पों पर विचार करने का आग्रह राज्य सरकार से किया है। गौरतलब है कि विंटर शेड्यूल में बिलासपुर हैदराबाद उड़ान स्वीकृत होने के बाद भी एयरक्राफ्ट की कमी के कारण एलाइंस एयर यह उड़ान प्रारंभ नहीं कर सकी है।

Airline meet required: हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने बताया कि बिलासपुर समेत छत्तीसगढ़ के अन्य हवाई अड्डे जगदलपुर और अंबिकापुर में उड़ानों का विस्तार तभी होगा जब राज्य सरकार सभी एयरलाइन कंपनियों के मध्य प्रतिस्पर्धा आयोजित कर उन्हें नई उड़ानें शुरू करने के लिए प्रोत्साहित करे। समिति ने कहा फ्लाई बिग एयरलाइंस द्वारा अंबिकापुर उड़ान इस तरह संचालित की जा रही है जैसे उसे यह उम्मीद नहीं है कि वह आगे जाकर छत्तीसगढ़ को नई उड़ने देने में सक्षम होगी। एलाइंस एयर और फ्लाई बिग दोनों के पास सीमित संख्या में विमान हैं और दोनों पहले से ही कई क्षेत्रों में उड़ान संचालित कर रही हैं। 

Airline meet required: समिति ने कहा कि सरकार उद्योगों की स्थापना के लिए इन्वेस्टर्स मीट करती है। समिति ने आग्रह किया कि राज्य सरकार बिलासपुर में एयरलाइन मीट आयोजित करे और न केवल बिलासपुर बल्कि अंबिकापुर और जगदलपुर से भी नई उड़ानें प्रारंभ करने के लिए विभिन्न एयरलाइन से प्रस्ताव भी मांगे और उन्हें प्रोत्साहित भी करे। हवाई सुविधा जब संघर्ष समिति का महा धरना आज भी जारी रहा, जिसमें नगर के निवृतमान महापौर  राम शरण यादव के अलावा अनिल गुलहरे,  बद्री यादव,  रवि बनर्जी,  कमल सिंह ठाकुर,  समीर अहमद,  नरेंद्र सोनी,  डॉ प्रदीप राही , दीपक कश्यप,  देवेंद्र सिंह ठाकुर,  केशव गोरख , शेख अल्फाज, पंकज सिंह,  परशुराम केवट, बद्री प्रसाद केवट,  मनोज तिवारी,  शिव मुदलियार, रणजीत सिंह खनूजा,  महेश दुबे,  टाटा प्रकाश बहरानी,  अशोक भंडारी,  राकेश शर्मा, मोहन जायसवाल,  रमाशंकर बघेल,  चंद्र प्रकाश जायसवाल,  आशुतोष शर्मा,  मोहसिन अली,  अखिल अली और सुदीप श्रीवास्तव शामिल थे।

Previous articleNew political controversy: रायपुर महापौर एजाज ढेबर पद नहीं छोड़ेंगे, कहा – चुनाव में देरी के लिए हम जिम्मेदार नहीं
Next articleUS investment will come: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मिले अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी, छत्तीसगढ़ में निवेश बढ़ाने पर हुई बात

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here