बिलासपुर। Airline Service: बिलासा एयरपोर्ट से हैदराबाद उड़ान जल्द शुरू होगी। एलायंस एयर को यहफ्लाइट स्लॉट आवंटित किया गया है। इससे पहले बिलासा एयरपोर्ट से नई दिल्ली, प्रयागराज, और जबलपुर के लिए उड़ान सेवा की भी मंजूरी दी जा चुकी है। अम्बिकापुर के लिए भी जल्द ही मंजूरी मिलने की संभावना है।
Airline Service: केंद्र सरकार की योजना के तहत हैदराबाद, बिलासपुर, और जगदलपुर के बीच नियमित उड़ानें शुरू की जाएंगी, और अंबिकापुर से भी नियमित विमान सेवा जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 अक्टूबर को अम्बिकापुर परियोजना का वर्चुअल उद्घाटन किया था, लेकिन 24 दिन बाद भी उड़ान सेवा शुरू नहीं हो पाई है।
बिलासा में नाइट लैंडिंग 3 माह में
Airline Service: बिलासा एयरपोर्ट पर नाइट लैंडिंग सुविधा के कार्य को गति देने के लिए PWD के तकनीकी विशेषज्ञों की सहायता ली जा रही है। एयरपोर्ट पर डीवीओआर सिस्टम की स्थापना के लिए आवश्यक सिविल कार्य पूरा करने में लगभग तीन महीने लगने का अनुमान है। बिलासा एयरपोर्ट पर नाइट लैंडिंग और महानगरों के लिए विमान सेवाओं को लेकर छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट में जनहित याचिकाएं दायर की गई थीं। हाई कोर्ट द्वारा निर्देश मिलने के बाद कार्य में तेजी आई है।