बिलासपुर। Alcohol advertising aimed at women: ‘फ्री अनलिमिटेड शॉटस फॉर गर्ल्स’ का आपत्तिजनक विज्ञापन प्रसारित कर युवतियों और महिलाओं को नशे के लिए प्रेरित करने वाले दो बार संचालकों पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

Alcohol advertising aimed at women: सोशल मीडिया पर लड़कियों को मुफ्त  में शराब का ऑफर देने के लिए अश्लील विज्ञापन पोस्ट किया गया था, जिसमें डेडिकेटेड नाइट फॉर वोमेंस जैसे शब्द  लिखें थे। कामोत्तेजक पोस्ट देकर युवाओं को रिझाने वाले इस विज्ञापन की शिकायत कुछ युवतियों ने पुलिस में दर्ज करवाई थी। इस शिकायत पर पुलिस ने तंत्रा और ओमिगोज बार में रेड के बाद दोनों बार संचालकों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।  एक  बार के संचालक ने एक बड़े भाजपा नेता से फोन भी कराकर पुलिस की कार्यवाही रुकवाने की कोशिश भी की, लेकिन पुलिस अफसरों  ने एक नहीं सुनी।

Alcohol advertising aimed at women: पिछले कुछ सालों में युवाओं में नशे का क्रेज बढ़ा है। आलम यह है कि बड़े शहरों के युवकों के साथ युवतियां भी बार ने मदिरा का सेवन करने के लिए पहुंच रही हैं। हालांकि इनकी संख्या काफी कम है। बार में ज्यादा से ज्यादा युवतियां और महिलाएं पहुंचे इसके लिए शहर में चल रहे बार हर तरह हथकंडे अपनाने लगे हैं। किसी भी तरह के मादक द्रव्य और पदार्थ यथा- शराब और बीड़ी-सिगरेट का विज्ञापन नहीं किया जा सकता। इसके उलटके  बार संचालकों ने स्पेशियली महिलाओं के लिए शराब फ्री में परोसे जाने का विज्ञापन बना कर सोशल मीडिया में वायरल किया था।

Previous articleActress Hema Malini: हेमा मालिनी रायगढ़ में बोलीं –  OTT पर परोसी जा रही है अश्लीलता, इसे रोकना चाहिए
Next articleFarmers Day: भगवान बलराम जयंती पर  9 सितंबर को छत्तीसगढ़ में मनाया जाएगा किसान दिवस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here