कोराबा। All school staff to undergo police verification: कोरबा पैरेंट्स एसोसिएशन (कोरबा जिला पालक संघ) के अध्यक्ष नूतन सिंह ठाकुर ने कहा है कि मध्यप्रदेश की तरह छत्तीसगढ़ में भी स्कूलों के सभी शिक्षकों और कर्मचारियों का पुलिस वेरिफिकेशन होना चाहिए । मध्यप्रदेश के स्कूल शिक्षा विभाग ने पुलिस वेरिफिकेशन में आपराधिक प्रवृत्ति का पता चलने पर ऐसे शिक्षकों और कर्मचारियों को स्कूल से हटाने का निर्णय लिया है।
All school staff to undergo police verification: संघ ने छत्तीसगढ़ राज्य के स्कूल शिक्षामंत्री टंकराम वर्मा से कहा है कि छत्तीसगढ़ में भी स्कूलों में कार्यरत टीचिंग एवं नान टिचिंग स्टाफ का पुलिस वेरिफिकेशन कराया जाना चाहिए।। कोरबा सहित पूरे छत्तीसगढ़ में ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं जिसमें स्कूल, कालेज में कार्यरत स्टाफ और शिक्षकों पर छात्राओं के साथ दुर्व्यवहार और यौन अपराधों के आरोप लगे हैं। आपराधिक किस्म के लोगों को स्कूल-कालेज से दूर रखना जरूरी हो गया है। वर्तमान परिदृश्य में घट रही घटनाओं से पालकों में भय और असुरक्षा का माहौल बन गया है जिसे दूर करने के लिए मध्यप्रदेश शिक्षा विभाग का निर्देश स्वागत योग्य है। नूतन सिंह ने कहा है कि छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग को भी इस दिशा में जरूरी कदम उठाना चाहिए और आपराधिक प्रवृत्ति एवं नशा करने वाले कर्मचारियों को स्कूलों से हटाना चाहिए।