बिलासपुर । बीते 24 घंटे के भीतर बिलासपुर में 37 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इनमें इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस प्रीतिंकर दिवाकर भी शामिल हैं, जो इन दिनों अपने ग्रीन कॉलोनी स्थित घर पर आए हैं। उनका सैंपल गुरुग्राम में लिया गया था, जिसकी रिपोर्ट मंगलवार को मिली। इधर एम्स रायपुर भेजे गए सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद दो मरीजों में नया वेरियंट 1.16.1 मिलना बताया गया है।
आंकड़ों के अनुसार छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटे के भीतर प्रदेश भर में 531 मरीज मिले हैं और एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 2484 हो गई है और औसत पॉजिटिविटी दर 8.53 प्रतिशत पहुंच गई है। राजधानी रायपुर में सबसे ज्यादा मरीज मिले हैं। रायपुर में 84 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। वही 4 लोगों की मौत हो गई है।