बिलासपुर। Allegations against IPS: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने IPS डांगी मामले में कहा कि चाहे कोई भी अधिकारी हो, अगर आरोप लगे हैं तो उस पर जांच होगी और अगर जांच में आरोप सही पाए जाते हैं, तो निश्चित ही कार्रवाई होगी। यह बात CM साय ने मरवाही दौरे के दौरान पत्रकारों से कही।
Allegations against IPS: छत्तीसगढ़ पुलिस के वरिष्ठ आईपीएस रतनलाल डांगी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है। यह आरोप एक एसआई की पत्नी ने लगाया है, जो पेशे से योग शिक्षक हैं। पीड़िता ने 15 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय में जाकर डीजीपी से औपचारिक शिकायत दर्ज कराई थी।
Allegations against IPS: इस मामले के जांच की जिम्मेदारी 2001 बैच के आईपीएस अधिकारी आनंद छाबड़ा, IPS मिलना कुर्रे को दी गई है।महिला का आरोप है कि डांगी पिछले सात सालों से उनका शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न कर रहे हैं। IPS डांगी का कहना है कि महिला उन्हें बदनाम और ब्लैकमेल करने के लिए यह आरोप लगा रही हैं। डीजीपी ने मामले की जांच के निर्देश दिए हैं।










