• विमानों की कमी के कारण सुविधा में कमी जबकि सभी उड़ानें फुल
बिलासपुर। Alliance Air’s arbitrariness: हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने सरकारी कंपनी एलाइंस एयर के द्वारा बिलासपुर से दिल्ली सेक्टर में उड़ानों की संख्या को चुपचाप कम कर दिए जाने पर कड़ी आपत्ति व्यक्त की है। समिति ने कहा कि जब 2021 में एयरपोर्ट चालू हुआ था तब बिलासपुर से दिल्ली सेक्टर में एक सप्ताह में आठ उड़ानें होती थीं । प्रतिदिन एक उड़ान और रविवार को दो उड़ान।
Alliance Air’s arbitrariness: समिति पदाधिकारियों ने बताया कि वर्तमान में सप्ताह में केवल चार या पांच उड़ानें ही एलाइंस एयर दिल्ली सेक्टर में संचालित कर रहा है। उड़ानों की संख्या में यह कमी यात्रियों में कमी के कारण नहीं हुई है बल्कि आज भी जो दिल्ली फ्लाइट गई उसका टिकट शनिवार से ही मिलना बंद हो गया था। अर्थात, उड़ान पूरी तरह पैक गई। समिति ने कहा कि अधिकतर बिलासपुर दिल्ली सेक्टर में टिकट ₹8000 से ऊपर चला जा रहा है। यह भी साबित करता है कि यात्रियों की संख्या पर्याप्त है। उड़ानों की संख्या में यह कमी एलाइंस एयर के पास विमान की कमी के कारण है।
Alliance Air’s arbitrariness: हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने मांग की है की या तो एलायंस एयर बिलासपुर सेक्टर में विमान की संख्या बढ़ाए या केंद्र और राज्य सरकार अन्य एयरलाइन कंपनियों को बिलासपुर सेक्टर में ऑपरेट करने के लिए आमंत्रित करें।
Alliance Air’s arbitrariness: हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति का महा धरना आज भी जारी रहा। धरने में बद्री यादव रशीद बख्श, रामशरण यादव, समीर अहमद, बबला अनिल गुलहरे, रवि बनर्जी, प्रतीक तिवारी, संतोष पीपलवा, राघवेंद्र सिंह ठाकुर, अशोक भंडारी, महेश दुबे, मनोज तिवारी, प्रकाश बहरानी, चित्रकांत श्रीवास, अमर बजाज, शेख अल्फाज, नारद श्रीवास, चंद्र प्रकाश जायसवाल, अकील अली आदि शामिल थे।

