बिलासपुर। Allowances of Coal India employees increased: केंद्र में नई सरकार के कामकाज संभालने के 24 घंटों के अंदर कोल इंडिया के कर्मचारियों के डीए में बढ़ोतरी के आदेश जारी हो गए। कोल इंडिया के महाप्रबंधक गौतम बेनर्जी के हस्ताक्षर से जारी आदेश के मुताबिक नॉन एक्जीक्यूटिव कैडर के कर्मचारी वर्ग के वीडीए (वेरिएबल डियरनेस एलाउंस) को बढ़ाकर 16.9 फीसदी कर दिया गया है।कोल इंडिया के इस आदेश से एसईसीएल के अंतर्गत कार्यरत 35 हजार कर्मचारियों को फायदा होगा।

इनकी सैलरी में बढ़ोतरी

Allowances of Coal India employees increased: एसईसीएल के जनसंपर्क अधिकारी डॉ.सनीशचंद्र के मुताबिक कोल इंडिया द्वारा जिन कर्मचारियों के वीडीए में बढ़ोतरी की गई है, उनमें सुपरवाइजर श्रेणी, क्लर्क, आपरेटर, माइनिंग सरदार और श्रमिक वर्ग शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि वीडीए में बढ़ोतरी का लाभ कोल इंडिया में कार्यरत 2 लाख कर्मियों को प्राप्त होगा। हरेक कर्मचारी की सैलरी में प्रति माह 2 से 3 हजार रुपए की बढ़ोतरी होगी।

सितंबर में फिर रिवाइज होगी

Allowances of Coal India employees increased: आधिकारिक जानकारी के अनुसार कोल इंडिया द्वारा वीडीए में बढ़ोतरी का आदेश 1 जून से 31 अगस्त 2024 तक प्रभावशील होगा। इसके बाद यह सितंबर में पुन: रिवाइज होगा।

Previous articleDog Shelter for Stray Dogs: आवारा कुत्तों के लिए सभी शहरों में रायपुर की तरह बनना चाहिए डॉग शेल्टर
Next articleLt Gen Upendra Dwivedi to be next Army Chief: लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी के सेना प्रमुख बनने पर अम्बिकापुरवासी गदगद, यहीं हुई प्राथमिक शिक्षा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here