जम्मू। Amarnath Yatra 2024: जम्मू-कश्मीर में श्रीअमरनाथ धाम की पवित्र गुफा के दर्शन के लिए सालाना यात्रा शनिवार (29 जून) से शुरू हो गई। 52 दिनों की यह यात्रा 19 अगस्त को खत्म होगी। शनिवार को पहलगाम से बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए 4603 श्रद्धालुओं का पहला जत्था रवाना हुआ। 

 Amarnath Yatra 2024:  पिछले शनिवार को बाबा बर्फानी की प्रथम पूजा की गई, जिसमें जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल (LG) मनोज सिन्हा भी राजभवन से वर्चुअली जुड़े थे। बता दें पवित्र अमरनाथ गुफा में राज्यपाल/उपराज्यपाल द्वारा शिवलिंग की प्रथम पूजा की परंपरा रही है। जम्मू-कश्मीर स्थित प्रसिद्ध अमरनाथ गुफा से 22 जून को बाबा बर्फानी की पहली तस्वीर सामने आई थी। गुफा में प्राकृतिक रूप से बर्फ का शिवलिंग बनकर तैयार हुआ है।

 यात्रा के लिए खास इंतजाम

Amarnath Yatra 2024: श्रीअमरनाथ धाम की पवित्र गुफा के दर्शन के लिए श्राइन बोर्ड ने यात्रा के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। अमरनाथ यात्रा में शामिल होने के लिए श्रद्धालु बैंक, वेबसाइट, एप्लीकेशन या अमरनाथ पहुंचकर रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन हैं। इस बार की अमरनाथ यात्रियों को खास सुविधाएं मिलेंगी। 

Previous articleCM said, Cabinet expansion at the right time: दिल्ली से लौटे सीएम विष्णुदेव साय, कहा- उपयुक्त समय पर होगा मंत्रिमंडल विस्तार
Next articleUGC NET 2024: यूजीसी-नेट परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here