• सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मनाई गई अंबेडकर जयंती
सूरजपुर। Ambedkar jayanti: भारत रत्न डॉ.भीमराव अंबेडकर की जयंती को सामाजिक समरसता दिवस के रूप में ऑडिटोरियम में गरिमामयी आयोजन के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक भूलन सिंह मराबी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने बाबा साहेब के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित किए।
Ambedkar jayanti: कार्यक्रम की शुरुआत संविधान की प्रस्तावना के सामूहिक वाचन से हुई। इस दौरान डॉ. अंबेडकर के संघर्षमय जीवन, संविधान निर्माण में योगदान और सामाजिक समरसता की दिशा में उनके कार्यों का विस्तृत वर्णन किया गया।इस मौके पर विधायक श्री मराबी ने कहा कि बाबा साहेब का जीवन सामाजिक न्याय, समता और लोकतंत्र की मिसाल है। उन्होंने देश को ऐसा संविधान दिया, जिसने सबको समान अधिकार और सम्मान की नींव दी।जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती चंद्रमणि पैकरा व पूर्व विधायक श्रीमती रजनी रवि शंकर त्रिपाठी ने भी डॉ. अंबेडकर के विचारों पर प्रकाश डाला।
Ambedkar jayanti: कलेक्टर एस. जयवर्धन ने कहा कि यह अवसर हमें डॉ. अंबेडकर के सिद्धांतों पर चलने और न्यायपूर्ण व समावेशी समाज की दिशा में कार्य करने की प्रेरणा देता है। इस अवसर पर अटल पंचायत डिजिटल सुविधा केंद्र की स्थापना हेतु 60 ग्राम पंचायतों के सरपंचों और वीएलसी के मध्य एमओयू संपन्न हुए।प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले आवास मित्रों को सम्मानित किया गया, और 3 हितग्राहियों को पूर्ण आवास पर खुशियों की चाबी सौंपी गई।
Ambedkar jayanti: कार्यक्रम में पंचायत एंबेसडर की भूमिका को और सशक्त बनाने,मोर दुआर साय सरकार अभियान की जानकारी, भूजल संरक्षण का संकल्प तथा जनजागरूकता पर बल दिया गया। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जयनगर के संगवारी एसएचजी और कृष्णपुर के मनीषा एसएचजी को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का समापन मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा के वर्चुअल उद्बोधन के साथ हुआ।इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष श्रीमती स्वाति सिंह, मुरली मनोहर सोनी, संदीप अग्रवाल, राजलाल राजवाड़े, शशिकांत गर्ग,ललित गोयल,मनमत,शैलेश अग्रवाल, श्रीमती योगेश्वरी राजवाड़े, श्रीमती पुनिया राजवाड़े, राजेश्वर तिवारी, प्रमोद तायल, दीपक गुप्ता, अरविंद मिश्रा,एच.एन. चतुर्वेदी,लक्ष्मण राजवाड़े, अजय मित्तल, रमेश अग्रवाल, श्रीमती धनेश्वरी, श्रीमती सुखमेन राजवाड़े, श्रीमती हेमलता राजवाड़े एवं एसडीएम श्रीमती शिवानी जायसवाल व अन्य जिला अधिकारी जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

