रायपुर से अम्बिकापर होकर बनारस
की पहली उड़ान जल्द
अम्बिकापुर। दरिमा स्थित मां महामाया एयरपोर्ट विमानों की उड़ान के लिए तैयार है। डीजीसीए ने इसकी हरी झंडी दे दी। एयरपोर्ट के निरीक्षण के बाद डीजीसीए की टीम ने कहा – आल ओके। रायपुर से अम्बिकापुर होकर बनारस के लिए 72 सीटर विमान की उड़ान अगले डेढ़ – दो माह के भीतर शुरू हो सकती है।
एयरपोर्ट को तय समय में उच्च गुणवत्ता के साथ तैयार कराने में स्थानीय विधायक एवं सरकार में मंत्री टी एस सिंहदेव की महती भूमिका रही है। उन्होंने न केवल केन्द्रीय उड्डयन मंत्रियों से नियमित पत्र वी किया बल्कि राज्य सरकार के स्तर पर भी एयरपोर्ट के लिए वित्तीय संसाधन की कोई कमी नहीं होने दी। अपनी गृह जिले भर प्रवास में वह एयरपोर्ट का काम देखने नियमित पहुंचते पहुंचते रहे और निर्माण में लगे अधिकारियों का जल्द से जल्द काम पूरा करने के लिए उत्साह भरते रहे। एयरपोर्ट के निरीक्षण के बाद डीजीसीए की टीम ने भी काम की गुणवत्ता की प्रशंसा की। श्री सिंहदेव ने उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से सप्ताह में तीन दिन इस एयरपोर्ट से विभिन्न शहरों के लिए उड़ानों की मंजूरी देने का आग्रह किया है। रायपुर से अम्बिकापुर होकर बनारस के लिए उड़ान शुरू करने की उन्होंने सहमति भी दे दी है। सामान्य औपचारिकता पूरी होते ही यह उड़ान शुरू हो जाएगी। संभवतः अगले डेढ़-दो माह के भीतर अम्बिकापर के लोग आकाश में विमानों को उड़ान भरते और उतरते हुए देख सकेंगे।

