रायपुर। Ambikapur connected by air: छत्तीसगढ़ का सरगुजा जिला मुख्यालय और राज्य के उत्तर क्षेत्र का प्रमुख शहर अम्बिकापुर आज बहुप्रतीक्षित हवाई सेवा से जुड़ गया। रायपुर-अंबिकापुर- बिलासपुर विमान सेवा को सीएम विष्णुदेव साय ने रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से रायपुर-अंबिकापुर फ्लाइट को हरी झंडी दिखाई। रायपुर-अंबिकापुर- बिलासपुर के लिए सप्ताह में 3 दिन यह फ्लाइट गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को मिलेगी।
Ambikapur connected by air: रायपुर से अंबिकापुर के लिए शुरुआती किराया 999 रुपए तय किया गया है। छत्तीसगढ़ में केन्द्र सरकार की रीजनल कनेक्टिविटी योजना के तहत रायपुर, अंबिकापुर और बिलासपुर को एयर कनेक्टिविटी से जोड़ा गया है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम साय ने कहा कि आज का दिन छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए ऐतिहासिक दिन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश में जो परिवर्तन आया है, उसका यह एक बड़ा उदाहरण है। उन्होंने कहा था कि हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई जहाज की सवारी करेगा और आज वह सपना साकार हो रहा है। सरगुजा और बस्तर जैसे दूरस्थ क्षेत्रों की एयर कनेक्टिविटी से न केवल नागरिकों को सुविधाएं मिलेंगी, बल्कि इन क्षेत्रों में टूरिज्म और आर्थिक गतिविधियों में भी वृद्धि होगी। राज्य सरकार ने 80 करोड़ की लागत से अंबिकापुर के एयरपोर्ट का विकास किया है।
Ambikapur connected by air: मुख्यमंत्री साय ने कहा कि अंबिकापुर को वाराणसी, प्रयागराज, लखनऊ, दिल्ली और कोलकाता से जोड़ने की योजना पर भी काम जारी है। हमारे छत्तीसगढ़ में प्राकृतिक सुंदरता, ऐतिहासिक धरोहरें, और इको-टूरिज्म की अपार संभावनाएं हैं। गुरु घासीदास टाइगर रिजर्व, रामगढ़ की पहाड़ियां, और एशिया का नियाग्रा कहे जाने वाले चित्रकोट जलप्रपात जैसे स्थलों तक अब देश-विदेश के पर्यटकों की पहुंच आसान होगी। इसके साथ ही, एयर कनेक्टिविटी के विस्तार से निवेश का माहौल भी बेहतर होगा।
Ambikapur connected by air: उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने नई उद्योग नीति में होम स्टे और रिसॉर्ट्स जैसे उद्यमों को विशेष प्रोत्साहन दिया है, जिससे स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के बड़े अवसर पैदा हो रहे हैं। हमारी कोशिश है कि अगले चार वर्षों में छत्तीसगढ़ को विमानन के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों तक ले जाया जाए। नया साल आने वाला है, और मैं आप सभी से आग्रह करता हूं कि इस नई विमान सेवा का लाभ उठाएं और सरगुजा की प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लें।
सरगुजा सांसद चिंतामणि पहले यात्री
Ambikapur connected by air: विमान टेकऑफ को वाटर सेल्यूट दिया गया। विमान सेवा के पहले यात्री के रूप में सांसद चिंतामणि महाराज अपनी पत्नी के साथ रवाना हुए। मुख्यमंत्री साय ने बोर्डिंग पास देकर कहा कि आज आपने इतिहास बना दिया। आप इस रूट के पहले यात्री हैं, आपको शुभकामनाएं।