भटिंडा । खालिस्तान समर्थक और ‘वारिस पंजाब दे’ के चीफ अमृतपाल सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पंजाब पुलिस ने अमृतपाल सिंह को मोगा से गिरफ्तार किया। अमृतपाल 18 मार्च से फरार चल रहा था। पुलिस उसके चाचा और कई सहयोगियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
पुलिस ने बताया कि अमृतपाल को मोगा से गिरफ्तार किया गय। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। साथ ही लोगों से फेक न्यूज शेयर ना करने को भी कहा है।अमृतपाल सिंह को गिरफ्तारी से पहले रोडेवाला गुरुद्वारा में देखा गया था। इसके बाद मुक्तसर पुलिस उसे अपने साथ ले गई। उसे विशेष विमान से डिब्रूगढ़ जेल ले जाया गया है, वहीं उससे पूछताछ की जाएगी। उसके कई साथी पहले से इसी जेल में हैं।
पंजाब पुलिस को चकमा देकर अमृतपाल 18 मार्च को फरार हो गया था। उसकी तलाशी में कई जगह छापेमारी भी की गई। वहीं अमृतपाल की गिरफ्तारी से पहले उसकी पत्नी किरणदीप कौर को पुलिस ने इसी शुक्रवार को हिरासत में लिया था। किरणदीप कौर को अमृतसर एयरपोर्ट से हिरासत में लिया गया था।

Previous articleअक्ती तिहार पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया माटी पूजन, ट्रैक्टर चलाकर की खेत जोताई
Next articleछत्तीसगढ़ में आज भी तेज आंधी और गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here