बिलासपुर। छतीसगढ़ की कु.अंकिता शर्मा को हिमाचल प्रदेश के शूलिनी विश्वविद्यालय के 7वें दीक्षांत समारोह में कल हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने स्वर्ण पदक से सम्मानित किया। अंकिता केन्द्रीय विद्यालय बिलासपुर के अध्यापक राजेश शर्मा और श्रीमती श्रद्धा शर्मा की पुत्री हैं । वह मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी (बायो टेक्नोलॉजी) की पढ़ाई कर रही थीं।
प्रोजेक्ट वर्क के लिए अंकिता का चयन स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत यूनिवर्सिटी ऑफ नेपल्स इटली के लिए किया गया था। वहां भी वे टॉपर रहीं।मास्टर्स के साथ ही वह इंजीनियरिंग स्नातक में भी टॉपर और स्काउट गाइड में राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता हैं।
फिलहाल वह पीएचडी करने की सोच रही हैं।अपनी सफलता का श्रेय अपनी मेहनत, माता पिता दादी ओर गुरुजनों केआशीर्वाद और अपने भाई उत्कर्ष के सप्पोर्ट को देती हैं।