दो बच्चियों का उपचार
जारी, खतरे से बाहर

रायपुर/बलरामपुर । जिले के वाड्रफनगर विकास खंड के ग्राम कोटी के प्राइमरी स्कूल में करंट से झुलसी तीन बच्चियों में से एक की मौत हो गई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मृत बच्ची के परिवार को 4 लाख की सहायता की घोषणा की है। छात्र बीमा योजना के तहत आज परिवार को एक लाख का चेक कलेक्टर ने दिया।

कलेक्टर रिमिजियुस एक्का ने घटना के दंडाधिकारी जांच के आदेश दिए हैं। कलेक्टर उन दो छात्राओं को देखने भी पहुंचे ,जिनका वाड्रफनगर के अस्पताल में इलाज चल रहा है। दोनों की हालत अब खतरे से बाहर है। दोनों छात्राओं को 50-50 हजार की सहायता दी गई है।

दो शिक्षकों को डीईओ
ने किया निलंबित

डीईओ ने छात्राओं के करंट से झुलसने की घटना के सिलसिले में स्कूल के दो शिक्षकों को निलंबित कर दिया है। गौरतलब है कि तीन दिन पूर्व दोपहर में भोजनावकाश के दौरान चेनल गेट से बाहर निकलते हुए तीनों छात्राएं करंट की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गई थीं। उपचार के दौरान एक की मौत हो गई।

Previous articleMission 2023: रायपुर में बोले पीएम मोदी. कांग्रेस करप्शन और कुशासन का मॉडल , घोषणा पत्र की याद दिलाते ही चली जाती है याददाश्त
Next articleUPDATED: बिलासपुर में तीन मंजिला व्यावसायिक इमारत ढहने की जांच के लिए समिति गठित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here