कोरबा। Another elephant died: जिले के कुदमुरा रेंज के गीतकुंवरी क्षेत्र में एक दंतैल हाथी का शव मिलने से हड़कंप मच गया। ग्रामीणों का दावा है कि इस हाथी को करंट लगाकर मार डाला गया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है।

Another elephant died: शनिवार सुबह जंगल की ओर गए ग्रामीणों ने नाले में डूबे हुए हाथी का शव देखा। घटना की सूचना तुरंत गांव में फैल गई, जिससे मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने कहा कि हाथी जिस पानी में डूबा था, उसमें डूबने से उसकी मौत संभव नहीं है। उन्होंने यह भी बताया कि कीचड़ में फंसने की संभावना भी नजर नहीं आ रही है।

Another elephant died: ग्रामीणों का मानना है कि हाथी को करंट लगाकर मारा गया है। यह क्षेत्र अक्सर जंगली जानवरों के शिकार के लिए कुख्यात रहा है। प्रारंभिक निरीक्षण में यह बात सामने आई है कि हाथी की मौत करंट लगने से हुई हो सकती है। वन विभाग का कहना है कि हाथी के शव का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा, जिसके बाद मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। वन विभाग के अधिकारी यह भी जांच कर रहे हैं कि क्या क्षेत्र में अवैध शिकार के लिए बिजली के तार बिछाए गए थे। कुदमुरा रेंज में वन्यजीवों के शिकार की घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी हैं।  

Previous articleED in lakhama residence: पूर्व मंत्री कवासी लखमा के रायपुर स्थित निवास पर  ईडी का छापा
Next articleHorrific road accident update: ट्रक से टकराने के बाद कार में लगी आग, अम्बिकापुर के 2 युवकों की जिंदा जलकर मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here