दुर्ग । छत्तीसगढ़ अपेक्स बैंक के अध्यक्ष केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त बैजनाथ चन्द्राकर ने आज 1 नवंबर को दुर्ग जिले के पाटन ब्लाक के सेवा सहकारी समिति सांकरा धान उपार्जन की पूजा अर्चना कर धान खरीदी का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर अपेक्स बैंक के नवनियुक्त सदस्य राकेश ठाकुर, बीज निगम के सदस्य मेहत्तर वर्मा, सांकरा समिति अध्यक्ष संतराम कुर्रे, डॉ मनु भट्ट, डीजीएम अपेक्स बैंक भूपेश चंद्रवंशी, प्रबंधक अभिषेक तिवारी, सीईओ श्रीमती अपेक्षा व्यास एवं बड़ी संख्या में किसानों की उपस्थिति रही।

मुख्य अतिथि श्री चन्द्राकर ने कहा कि देश के नंबर 1 मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के 23 लाख से अधिक किसानों के धान का एक-एक दाना खरीदने के लिए संकल्पित है। इस वर्ष छत्तीसगढ़ में सहकारी समितियों के माध्यम से 110 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी का लक्ष्य रखा गया है। किसान हितैषी मुख्यमंत्री की मंशा अनुरूप सहकारी समितियों में धान खरीदी की सुचारू व्यवस्था कर ली गयी है। किसानों को धान बेचने व बैंको से राशि भुगतान में किसी तरह का असुविधा नही हो इसके लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

Previous articleकलेक्टर ने देखा कैसे हो रहा है सड़कों की मरम्मत का काम
Next articleबिलासपुर के कृषि वैज्ञानिकों का कमाल, विकसित की हल्के गेहूं की नई किस्म, रोटियां अधिक बनेंगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here