• तीन साल पहले ढह गया था
सूरजपुर। Appreciation of MLA: तीन साल पहले भवन ढह जाने से स्कूल की जगह सामुदायिक भवन में पढ़ रहे बच्चे जल्दी ही अपने स्कूल में पढ़ने लगेंगे। विधायक भूलन सिंह मरावी की पहल पर डीएमएफ मद से स्कूल भवन बनाने की स्वीकृति मिल गई है। इस पहल के लिए विधायक की सराहना हो रही है।

Appreciation of MLA: सूरजपुर से लगे ग्राम देवीपुर में पिछले तीन वर्षों से स्कूल भवन ढह जाने से सामुदायिक भवन में यह स्कूल लग रहा था। स्कूल भवन के लिए विधायक भूलन सिंह मरावी से मांग की गई थी , जिसे उन्होंने गंभीरता से लिया और त्वरित पहल करते हुए डीएमएफ मद से स्कूल भवन की स्वीकृति दिलवाई। विधायक ने स्वयं इसका भूमि पूजन किया। भूमि पूजन में बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
Appreciation of MLA: इस अवसर पर विधायक भूलन सिंह मरावी ने कहा कि शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में जहां जो भी समस्याएं होगी उसे शीघ्र दूर किया जाएगा यह मेरी प्राथमिकता में है । बच्चों को आगे बढ़ने के लिए शिक्षा बहुत जरूरी है। हमारा क्षेत्र शिक्षा के क्षेत्र में देश व प्रदेश का नाम रोशन करे और बच्चों का भविष्य सुरक्षित रहे उनकी यह कोशिश है। उन्होंने कहा कि देवीपुर गांव में स्कूल भवन नहीं होने से बच्चों को पठन-पाठन में दिक्कतें हो रही थीं । अब स्कूल भवन बन जाने से क्षेत्र के बच्चो को शिक्षा ग्रहण करने में सुविधा होगी। उन्होंने लोगों से शासन की योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की।
Appreciation of MLA: देवीपुर गांव के कंवरपारा में इस प्राथमिक शाला भवन के लिए 15 लाख रुपए की स्वीकृति डीएफ मद से मिली है। भूमिपूजन के अवसर पर जनपद सदस्य रामबाई उरेती, सरपंच तारा देवी सिंह, विधायक प्रतिनिधि संत साहू, निज सहायक महादेव सिंह, भाजपा नेता थलेश्वर साहू,पंच भगवान दास साहू, चुंबकेश्वर, धर्म सिंह, मोती सिंह सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।

