अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के तवांग के निकट सेना का चीता हेलिकॉप्टर(Cheetah helicoptor) क्रैश हो गया। इस हादसे में एक पायलट की मौत भी हो गई। यह हादसा अरुणाचल के तवांग क्षेत्र में नियमित उड़ान के क्रम में हुआ. सेना की ओर से जारी बयान में कहा गया कि इस हवाई हादसे में मारे गए पायलट का नाम लेफ्टिनेंट कर्नल सौरभ यादव है। जबकि हेलीकॉप्टर में सवार एक अन्य पायलट लेफ्टिनेंट का इलाज चल रहा है।

नियमित उड़ान के दौरान हादसा 

अरुणाचल प्रदेश के तवांग के पास फारवर्ड एरिया में उड़ान भर रहा भारतीय सेना का चीता हेलीकॉप्टर आज सुबह करीब 10 बजे नियमित उड़ान के दौरान हादसे का शिकार हो गया। हादसे को लेकर भारतीय सेना की ओर से जारी बयान में कहा गया कि हेलीकॉप्टर में 2 पायलट सवार थे। हेलीकॉप्टर हादसे के बाद दोनों पायलट को निकालकर नजदीक के सेना अस्पताल में भर्ती कराया गया।

लेफ्टिनेंट कर्नल गंभीर रूप से घायल

सेना के मुताबिक  इस हादसे में एक पायलट लेफ्टिनेंट कर्नल सौरभ यादव गंभीर रूप से घायल हो गए और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। जबकि दूसरा पायलट भी घायल हो गया है और उसका इलाज चल रहा है।

Previous articleमहिला एकल सेमीफाइनल में पहुंची आकर्षी कश्यप, नेहा पंडित को दी मात
Next articleWRS कॉलोनी में रावण दहन: रामायण धारावाहिक की सीता ने कहा, आज आई हूं ससुराल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here