बिलासपुर। बिलासा कला मंच द्वारा अरपा बचाओ अभियान के तहत विगत 18 वर्षों से निरंतर अरपा नदी और उनके सहायक नदी,नालों के संरक्षण,संवर्धन हेतु जनजागरण यात्रा निकाली जाती रही है। इसी तारतम्य में 8 एवम् 9 अप्रैल को दो दिवसीय यात्रा का आयोजन किया गया है।
बिलासा कला मंच के संस्थापक और अरपा बचाओ अभियान के संयोजक डॉ सोमनाथ यादव के नेतृत्व में 9 सदस्यीय दल 8 अप्रैल को दिन 11 बजे बिलासपुर से यात्रा पर रवाना होगी, जो दोपहर 2 बजे अरपा शिवनाथ संगम स्थल ग्राम बिटकुली (मंगला, पासीद) पहुंचेगी। वहां से वापस अरपा नदी के किनारे होते हुए दो मुहानी पहुंचेगी। बिलासपुर में शाम को पहले दिन की यात्रा का समापन होगा।
द्वितीय दिवस 9 अप्रैल को सुबह 8 बजे अरपा बचाओ अभियान बिलासपुर से शुरू होगी जो मंगला,घुटकू, अरपा भैसाझार होते हुए दिन 11 बजे पेंड्रा मरवाही मार्ग पर स्थित सोनेश्वर महादेव मंदिर (सोन नदी) पहुंचेगी, जहां पर अरपा उद्गम बचाओं संघर्ष समिति पेंड्रा के तत्वावधान में आयोजित श्रम कार्य व सफाई अभियान की शुरूआत होगी।तत्पश्चात जीवन दायिनी नदियों के संरक्षण संवर्धन पर संगोष्ठी होगी। दोपहर 1 बजे अरपा नदी उद्गम अमरपुर पेंड्रा पहुंचेगी वहां से खोड़री खोंगसरा,कोनचरा,बेलगहना,कोटा होते हुए रात में बिलासपुर पहुंचकर दो दिवसीय यात्रा का समापन होगा। यात्रा में संयोजक डा सोमनाथ यादव,चंद्रप्रकाश देवरस,प्राण चड्डा,महेश श्रीवास,डा सुधाकर बिबे,डा जी डी पटेल, देवानंद दुबे,रामेश्वर गुप्ता, अनूप श्रीवास आदि शामिल रहेंगे।

Previous articleमुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गोधन न्याय योजना के 5.32 करोड़ किए जारी
Next articleराशन घोटाले में खाद्य विभाग के अफसरों की मिलीभगत की राज्यपाल से शिकायत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here