पूर्व लाइनमैन ही निकला मास्टरमाइंड, 6 आरोपी गिरफ्तार एक की तलाश जारी
11.70 लाख रुपए बरामद
बिलासपुर । सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के दयालबंद स्थित विद्युत के सहायक यंत्री कार्यालय से 13.33, लाख की सशस्त्र लूट को अंजाम देने वाले 6 लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनसे 11.70 लाख रुपए बरामद भी कर लिए गए हैं। एक फरार आरोपी की अभी तलाश है। इस लूट का मास्टरमाइंड विभाग का ही एक पूर्व लाइनमैन निकला है।
कल शाम हथियारबंद नकाबपोश लुटेरों ने विभाग के बिजली बिल जमा करने वाली एटीपी मशीन ऑपरेटर वीरेंद्र सोनवानी से 13.33 लाख रुपए लूट लिए थे। वारदात सूचना के बाद तत्काल पूरी पुलिस देर रात तक डॉग स्क्वाड की मदद से लुटेरों की तलाश में लगी हुई थी,जिन्हें देर रात धर दबोचा गया। सभी आरोपी ब शहर के ही निवासी है। इनसे 11 .33 लाख रुपये बरामद भी कर लिए गए हैं।

बिलसागुड़ी में एसएसपी पारुल माथुर ने पत्रकारों को बताया कि लूट का मास्टरमाइंड पिंटू यादव सहित 6 लोग पकड़ लिया गया है। उन्होंने बताया कि उक्त आरोपियों द्वारा लूट का षड्यंत्र पिछले तकरीबन 15 दिनों से रचा जा रहा था। मास्टरमाइंड पिंटू यादव पूर्व में बिजली आफिस में लाइन मैन का कार्य करता था। काम छोड़ने के बाद से वह लगातार बिजली बिल जमा करने बिजली आफिस जाता था,इसी लिए उसे जानकारी भी थी कि एटीपी मशीन में अधिक राशि कब रहती है।
उन्होंने बताया कि पिंटू यादव के साथ लूट के बाद मौके से भागकर नारियल कोठी के करीब स्थित मुक्तिधाम शमशान घाट में बैठकर रकम बराबर-बराबर बांट कर भाग खड़े हुए थे,जिन्हें देर रात पुलिस ने धर दबोचा। अभी एक अन्य आरोपी धर्मेंद्र यादव फरार है , जिसकी तलाश चल रही है।

पकड़े गए आरोपी…

1 – पिंटू यादव उम्र 60 वर्ष निवासी करबला.

2 – विक्की सिंह उम्र 28 वर्ष निवासी मधुबन रोड

3 – मंगल सिंह गोड उम्र 19 वर्ष निवासी मधुबन रोड

4 – राजा गोंड उम्र 22 वर्ष निवास मधुबन रोड

5 – शुभम बैस उतर 25 वर्ष निवासी मधुबन रोड

6 – एक अपचारी बालक

Previous article13 लाख के लुटेरों तक पहुंची पुलिस
Next articleलापरवाही बर्दाश्त नही, गुणवत्ता से समझौता नहीं – गौरहा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here