• मिनटों में बनाई आकर्षक मूर्तियां और बस्तर आर्ट
बिलासपुर (fourtline)l Arts festival: सेजस सरकंडा के कला उत्सव में छात्राओं ने कोलकाता कांड पर स्वरचित नाटक प्रस्तुत किया ।कोलकाता कांड पर एकल अभिनय एवं समूह नाटक भी प्रस्तुत किया गया। वहीं कला उत्सव में मिनटों में मूर्तियां बनाकर और बस्तर आर्ट बनाकर प्रतिभागियों ने चकित कर दिया ।
Arts festival: स्वामी आत्मानंद शाला सरकंडा में पहले ब्लॉक स्तरीय फिर जिला स्तरीय कला उत्सव का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ. गायत्री तिवारी व संचालन समिति की वंदना तांबे एवं डा. प्रवीण मिश्रा ने बताया निर्णायक मंडल में हरीशयुगल शर्मा , योषा शर्मा, डॉ आर सुदेशना वर्मा, डॉ रंजना चतुर्वेदी, अतुलकांत खरे, मनोज वैद्य, बाल गोविंद अग्रवाल और नित्या खत्री शामिल थे।
Arts festival: इस बार कहानी वाचन स्पर्धा भी हुई, जिसमें छत्तीसगढ़ी संस्कृति पर आधारित कहानियों का चयन किया गया । शास्त्रीय नृत्य की प्रस्तुति श्रुति देवांगन नंदिनी , कहानी वाचन में भावना, नीतू , नाटक में लीना साहू , रानी शर्मा दृश्यकला में भूमि वर्मा, अभय कुमार, मिथिलेश कौशिक, दीपांशु शुक्ला और गरिमा ने प्रतिभागिता की।
Arts festival: सहायक परियोजना अधिकारी डॉ अनिल तिवारी ने बताया कि इस बार प्रत्येक खंड से एक-एक प्रतिभागी को ही आगे की स्पर्धा में भेजा जा रहा है, जिसके लिए प्रक्रिया चल रही है। कार्यक्रम का संचालन सष्मिता शर्मा ने किया । गायन और वादन में छत्तीसगढ़ी संस्कृति पर आधारित प्रस्तुतियां बेहद सराही गईं ।कुछ प्रतिभागियों ने स्वरचित गीत भी प्रस्तुत किए।