गौरेला -पेण्ड्रा-मरवाही । राहुल गांधी की भारत जोड़ो पदयात्रा में छत्तीसगढ़ के गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले से उत्तर प्रदेश और गुजरात के कांग्रेस पर्यवेक्षक अरुण जायसवाल ने भी शिरकत की। शनिवार को यह पदयात्रा इंदौर से बड़वानी के बीच थी , जिसमें अरुण जायसवाल ने मोट्टको से बड़वानी के बीच लगभग 2 घंटे की पदयात्रा में शामिल हुए ।

इस दौरान श्री जायसवाल की राहुल गांधी से 10 मिनट बातचीत हुई। इस बातचीत में श्री गांधी ने छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार के कामकाज पर आम लोगों की प्रतिक्रिया जानने की कोशिश की। राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ प्रदेश के किसानों, मजदूरों के संबंध में जानकारी ली और पूछा कि छत्तीसगढ़ का किसान क्या महसूस कर रहा है। राहुल गांधी ने पदयात्रा के दौरान श्री जायसवाल से उनके गृह जिले जीपीएम की विधानसभा सीटों कोटा एवं मरवाही की राजनैतिक स्थिति पर भी बातचीत की। श्री गांधी ने कांग्रेस की स्थिति के संबंध में जानना चाहा। इंदौर और बड़वानी के बीच पदयात्रा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव, अमरजीत भगत, शिव डहरिया सहित छत्तीसगढ़ कई नेता शामिल थे। श्री जायसवाल ने बताया कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो पदयात्रा में प्रतिदिन हजारों की संख्या में पदयात्री शामिल हो रहे हैं।

Previous articleबीजापुर के जंगल में चार माओवादी ढेर, दो महिलाएं, 4 राइफलें और गोला बारूद भी बरामद
Next articleसूरजपुर वन मंडल में एक और हाथी मृत पाया गया, महकमे में हड़कंप

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here