नई दिल्ली। Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज, सोमवार(17 सितंबर को) अपने पद से इस्तीफा देंगे। मुख्यमंत्री आवास पर विधायक दल की बैठक में केजरीवाल की मौजूदगी में आतिशी मार्लेना के नाम का प्रस्ताव रखा गया, जिस पर सभी विधायकों ने सहमति दे दी। 

Arvind Kejriwal: कुछ ही देर में AAP की ओर से नए मुख्यमंत्री का ऐलान कर दिया जाएगा। आतिशी के पास मौजूदा समय में दिल्ली के 45 से ज्यादा अहम विभागों का प्रभार है। वह शिक्षा और वित्त जैसे अहम विभागों की मंत्री हैं। केजरीवाल दोपहर 4:30 बजे दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना से मिलकर अपना इस्तीफा सौंपेंगे। 

विधानसभा सत्र 26-27 सितंबर को

दिल्ली विधानसभा का विधानसभा सत्र 26 और 27 सितंबर को बुलाया गया है। इस विधानसभा सत्र से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण पूरा किया जा सकता है। दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष ने विधानसभा सत्र बुलाए जाने की पुष्टि की है।

Previous articleVishwakarma Puja: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने की देवशिल्पी भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना
Next articleCleanliness is service campaign: स्वच्छता अभियान से शहरों के साथ गांवों में भी स्वच्छता जागरूकता बढ़ी-भूलन सिंह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here