नई दिल्ली। Assembly elections: चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में चुनाव की घोषणा कर दी  है। जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव 18 सितंबर से तीन चरणों में होंगे, जबकि हरियाणा में एक अक्टूबर को सिंगल फेज में चुनाव होंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने  प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि दोनों विधानसभाओं के लिए 4 अक्टूबर को वोटों की गिनती होगी।

Assembly elections: चुनाव आयोग ने कहा कि जम्मू-कश्मीर की 90 सीटों के लिए 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को मतदान होगा। जम्मू-कश्मीर में आखिरी विधानसभा चुनाव नवंबर-दिसंबर 2014 में हुए थे। 2019 में अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद से ये पूर्ववर्ती राज्य में पहला विधानसभा चुनाव होगा। जम्मू-कश्मीर में कुल 11838 पोलिंग स्टेशन होंगे। हमेशा की तरह अलग से महिला पोलिंग स्टेशन बनेंगे। चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि 20 अगस्त को जम्मू-कश्मीर की मतदाता सूची आएगी।हरियाणा में सभी 90 सीटों पर एक साथ 1 अक्टूबर को चुनाव होगा।  हरियाणा में 20 हजार 929 पोलिंग स्टेशन होंगे। राज्य में बुजुर्ग वोटर काफी ज्यादा हैं।

Previous articleHospitals will remain closed for 24 hours: बंगाल की घटना के विरोध में 24 घंटे तक बंद रहेंगी मेडिकल सेवाएं ..शनिवार सुबह से बंद रहेंगे अस्पताल
Next articleThe dignity of the teacher was put to shame: मिडिल स्कूल की छात्राओं से अश्लील हरकत, आरोपी शिक्षक और प्रधान पाठक निलंबित, संकुल समन्वयक को नोटिस 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here