कोंडागांव । छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले के धनोरा थाना इलाके के एक सहायक आरक्षक ने अपनी ही सर्विस रायफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। आरक्षक के आत्महत्या कर लेने का कारण पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, सहायक आरक्षक साजेंद्र ठाकुर पिता मनीराम 33 निवासी बम्हनी थाना परिसर में ही रविवार की रात संतरी ड्यूटी पर तैनात था। रात तकरीबन 9.30 बजे आरक्षक की मां व भतीजा उससे मिलने पहुंचे थे। इसी दौरान दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया।










