सम्मेलन में निशुल्क बनवा सकेंगे जन्मकुंडली

बिलासपुर (fourthline)।Astrologer conference: छत्तीसगढ़ में  पहली बार ज्योतिष सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। रायपुर  में होने जा रहे इस सम्मेलन  में बिलासपुर-रायपुर सहित देशभर के प्रमुख ज्योतिषी शामिल होंगे। इसमें निशुल्क जन्मकुंडली भी बनाई जाएगी ।

रायपुर के अमलेश्वर स्थित श्री महाकालधाम में 6 अप्रैल यह सम्मेलन  होगा। छत्तीसगढ़ में अपनी तरह का ऐसा आयोजन पहली बार होने जा रहा है, जो ज्योतिष मनीषियों के लिए ऐतिहासिक होगा। देशभर के सभी विख्यात ज्योतिषियों, वास्तुशास्त्रियों, आचार्यों महामंडलेश्वरों महंतों की उपस्थिति में एक दिन कायह ज्योतिष सम्मेलन होगा। श्री महाकाल धाम अमलेश्वर के सर्वराकार पंडित प्रियाशरण त्रिपाठी ने बताया कि इस भव्य और दिव्य आयोजन में देश के विख्यात ज्योतिषगण ज्योतिष भास्कर, ज्योतिष शिरोमणि, ज्योतिष सम्राट और ज्योतिष भूषण की उपाधि से सम्मानित किए जाएंगे। साथ ही कर्मकांड के प्रखर विद्वानों को संत, राजर्षि, देवर्षि तथा ब्रम्हर्षि की मानद उपाधि से सम्मानित किया जाएगा। पं. त्रिपाठी के मुताबिक देश के विभिन्न हिस्सों से आने वाले कई विधाओं की विभूतियों को लाइफ टाइम एचीवमेंट अवार्ड से अलंकृत किया जाएगा। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पवित्र पावन खारुन नदी के तट पर अमलेश्वर में  श्री महाकाल धाम स्थित है। इस ज्योतिष सम्मेलन में देश के 200 से ज्यादा ख्यातिप्राप्त ज्योतिर्विद शामिल होंगे। पुरोहित, संत, आचार्य, वास्तु, ज्योतिष, अंकशास्त्र, हस्त सामुद्रिक, टैरो, फेंगशुई के विशेषज्ञ ज्योतिष इस सम्मेलन में अपना व्याख्यान प्रस्तुत करेंगे। 

निःशुल्क जन्मपत्री बनाई जाएगी

Astrologer conference: सम्मेलन में राज्य के साथ ही देश के ख्यातिप्राप्त ज्योतिषी निःशुल्क जन्मपत्री बनाने के साथ ज्योतिष परामर्श भी देंगे। लोगों की निजी समस्याओं और सवालों का समाधान भी किया जाएगा। साथ ही ज्योतिष और कर्मकांड को लेकर उनके हर प्रश्न का समाधान किया जाएगा। ज्योतिष सम्मेलन की संयोजिका डॉ. शिखा पांडेय ने बताया कि ज्योतिष सम्मेलन सुबह 10 बजे से लेकर रात्रि के 8 बजे तक चलेगा। इस दौरान श्री महाकाल धाम मंदिर के गर्भ गृह में भगवान श्री महाकाल का पूजन अभिषेक सभी के लिए निःशुल्क होगा। एक ही मंच पर ज्योतिष के माध्यम से लोगों की निजी समस्याओं के निराकरण का प्रयास देश के प्रख्यात ज्योतिषविद के द्वारा किया जाएगा। 

आस्था का शिवलोक श्रीमहाकालधाम

Astrologer conference: श्री महाकाल धाम अमलेश्वर छत्तीसगढ़ का सुप्रसिद्ध शिवलोक है। यहां भगवान स्वयंभू शिवलिंग के दिव्य दर्शन करने के साथ भक्त श्रीगणेश भगवान, मां दुर्गा प्रतिमा का दर्शन करते हैं। साथ ही शनिदेव की पूजा भी होती है। श्री महाकालधाम में पिछले 20 वर्षों से पलाश विधि के द्वारा नारायण नागबली, कालसर्प की पूजा, विवाह में आने वाली बाधाओं के निवारण के लिए कुंवारे युवाओं ने अर्क विवाह और कन्याओं ने कुंभ विवाह और विशेष अनुष्ठान पंडित प्रियाशरण त्रिपाठी द्वारा कराए जा रहे हैं। 

Previous articleLoksabha elections: बिलासपुर में ओबीसी पर दोनों का दांव, स्थानीय बनाम बाहरी भी बना मुद्दा
Next articleLoksabha elections: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दाखिल किया नामांकन, नेता प्रतिपक्ष डा.चरणदास महंत थे मौजूद 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here