नई दिल्ली। Ayushman Bharat: केंद्र सरकार ने पिछले साल दिवाली के मौके पर 70 साल या इससे ज्यादा उम्र वाले बुजुर्गों को राहत देते हुए मुफ्त इलाज की सुविधा मुहैया कराई थी। मौजूदा समय में सरकार की आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त करने की सुविधा है, लेकिन अब संसद की एक समिति की तरफ से ‘आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना’ के दायरे को व्यापक करने की सिफारिश की गई है।
Ayushman Bharat: इस सिफारिश के तहत कहा गया है कि आयुष्मान वय वंदना कार्ड के लिए 70 साल और उससे ज्यादा की उम्र मानदंड को लोगों की सामाजिक आर्थिक स्थिति पर ध्यान दिए बिना 60 साल और उससे ज्यादा किया जाना चाहिए।स्वास्थ्य और परिवार कल्याण को लेकर राज्यसभा सांसद राम गोपाल यादव की अध्यक्षता वाली समिति ने केंद्र सरकार से सिफारिश की है कि आयुष्मान योजना के तहत मुफ्त इलाज की उम्र सीमा 60 साल करना चाहिए। साथ ही इलाज के लिए मिलने वाली 5 लाख रुपए की राशि को भी बढ़ाकर दोगुना यानी 10 लाख रुपए करना चाहिए। अभी 70 साल के बुजुर्गों को ही इसका फायदा मिल रहा है।
Ayushman Bharat: केंद्र ने 2017 में इस योजना की शुरुआत की थी। आयुष्मान भारत दुनिया की सबसे बड़ी बीमा योजना है, जो देश के सबसे गरीब 40 प्रतिशत लोगों को हर साल 5 लाख रुपए तक की मुफ्त इलाज की सुविधा देती है। हालांकि, पश्चिम बंगाल सहित कई राज्य इस योजना को मानने से इनकार कर रहे हैं और राज्य खुद अपनी योजना चला रहे हैं। इस योजना के तहत देश भर के सिलेक्टेड सरकारी और निजी अस्पतालों में इलाज करवाया जा सकता है। भर्ती होने के 10 दिन पहले और बाद के खर्च का भी इस योजना के तहत भुगतान का प्रावधान है।

