रायपुर। Baby stolen from hospital: राजधानी रायपुर के सबसे बड़े शासकीय अंबेडकर अस्पताल में शनिवार को एक सनसनीखेज घटना हुई, जब एक महिला ने वार्ड से एक नवजात को चुराकर भाग निकली। महिला बच्चे को लेकर ट्रेन से भागने की कोशिश कर रही थी, लेकिन समय रहते सीसीटीवी फुटेज और अस्पताल की सुरक्षा टीम की मुस्तैदी से महिला को पकड़ लिया गया।
Baby stolen from hospital: जब वार्ड में बच्चे के गायब होने का पता चला तो अस्पताल प्रशासन तुरंत हरकत में आया। सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर महिला की पहचान हुई। फुटेज के आधार पर सुरक्षा टीम ने पुलिस को सूचित किया और महिला का पीछा किया। महिला रायपुर रेलवे स्टेशन पहुंचकर ट्रेन में सवार हो चुकी थी और भागने की तैयारी में थी। अस्पताल की सुरक्षा टीम और पुलिस ने स्टेशन पर पहुंचकर चलती ट्रेन में चेनपुलिंग की और महिला को पकड़ लिया। बच्चे को सुरक्षित उसके परिजनों को सौंप दिया गया है।
Baby stolen from hospital: इस घटना में अंबेडकर अस्पताल के सिक्योरिटी सुपरवाइजर सूरज राजपूत और राउंडर अज़हर खान ने अहम भूमिका निभाई। उनकी त्वरित कार्रवाई और सतर्कता से बच्चा चोरी कर भाग रही महिला पकड़ी गई। महिला को मौदहापारा पुलिस के हवाले कर दिया गया है। पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है और इस बात की जांच कर रही है कि महिला किसी संगठित गिरोह का हिस्सा है या उसने अकेले ही इस वारदात को अंजाम दिया।