रायपुर ।Backward Classes Welfare Commission set up: विष्णु देव सरकार ने पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष समेत 7 सदस्यों की नियुक्ति की है। जारी आदेश के अनुसार पूर्व आईएएस आर.एस विश्वकर्मा को आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

Backward Classes Welfare Commission set up: आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास विभाग मंत्रालय से जारी आदेश के अनुसार सेवानिवृत्त IAS आर.एस विश्वकर्मा को पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष के साथ ही सदस्यों की नियुक्ति भी कर दी गई है। 

Backward Classes Welfare Commission set up:  सेवानिवृत्त संयुक्त संचालक नीलांबर नायक को बलौदाबाजार-भाठापारा से सदस्य नियुक्त किया गया। वहीं सेवानिवृत्त सहायक प्राध्यापक और पूर्व सचिव राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग बलदाऊराम साहू को दुर्ग से सदस्य नियुक्त किया गया, हरिशंकर यादव को टिकलीपारा फरसाबहार और सेवानिवृत्त प्राचार्य यशवंत वर्मा को जशपुर से सदस्य नियुक्त किया गया। शैलेन्द्री परगनिया, अधिवक्ता को सड्डू रायपुर से सदस्य नियुक्त किया गया। कृष्णा गुप्ता को बलरामपुर से सदस्य नियुक्त किया गया।

Previous articleGau Satyagraha of Congress: अफसरों के दफ्तर-घर के बाहर मवेशी बांधेगी कांग्रेस, 16 अगस्त को गौ सत्याग्रह
Next articleSwine flu threat: छत्तीसगढ़ में  स्वाइन फ्लू का खतरा, 7 पॉजिटिव केस मिले, बिलासपुर में महिला की मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here