दुर्ग/भिलाई। Balodabazar violence: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में 10 जून को हुई हिंसा और आगजनी मामले में दुर्ग जिले के भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव को 3 बार नोटिस का कोई जवाब नहीं देने पर बलौदाबाजार पुलिस रविवार को घर पहुंच गई। पुलिस ने उन्हें 18 जुलाई सुबह 10 बजे तक बयान दर्ज कराने के लिए बलौदाबाजार पहुंचने कहा था।
Balodabazar violence: पुलिस टीम उनकी तलाश में सेक्टर 5 भिलाई स्थित कार्यालय पहुंची। लेकिन, यहां पर भी वो नहीं मिले। इससे पहले 8 और 16 जुलाई को बलौदाबाजार पुलिस ने देवेंद्र यादव को नोटिस जारी किया था। उनसे बलौदाबाजार हिंसा मामले में पूछताछ होनी थी।
Balodabazar violence: पुलिस का आरोप है कि बलौदाबाजार में जिस दिन हिंसा हुई थी, उस दिन देवेंद्र यादव भी कार्यक्रम में मौजूद थे। लिहाजा पुलिस उनसे पूछताछ कर उनकी भूमिका जानना चाहती है। लेकिन विधायक देवेंद्र यादव ने इस मामले को लेकर हाईकोर्ट में पीटीशन दायर किया है। विधायक यादव ने कहा था कि हाईकोर्ट के फैसले का इंतजार करूंगा, उसके बाद जो भी निर्देश आएगा उसका पालन करेंगे।