बिलासपुर। Ban on delimitation of wards:  हाईकोर्ट ने छत्तीसगढ़ में नगरीय निकायों में वार्डों के परिसीमन पर रोक लगा दी है। प्रदेश के निकायों के परिसीमन के बाद दावा आपत्तियों के निराकरण की प्रक्रिया चल रही थी। इस आदेश के बाद पूरी परिसीमन प्रक्रिया पर रोक लग गई है।

Ban on delimitation of wards: राजनादगांव नगर निगम, कुम्हारी नगर पालिका व बेमेतरा नगर पंचायत में वार्डों के परिसीमन को चुनौती दी गई थी। तीनों याचिकाओं की प्रकृति समान थी, लिहाजा हाई कोर्ट ने तीनों याचिकाओं को एकसाथ मर्ज करते हुए साथ-साथ सुनवाई प्रारंभ की। याचिकाकर्ताओं का कहना है कि राज्य सरकार ने प्रदेशभर के निकायों के वार्ड परिसीमन के लिए जो आदेश जारी किया है उसमें वर्ष 2011 के जनगणन को आधार माना है। इसी आधार पर परिसीमन का कार्य करने कहा गया है।


Ban on delimitation of wards: याचिकाकर्ताओं के अधिवक्ताओं का कहना था कि वार्ड परिसीमन के लिए बनाए गए नियमों के अनुसार अंतिम जनगणना को आधार माना गया है। राज्य सरकार ने अपने सरकुलर में भी परिसीमन के लिए अंतिम जनगणना को आधार माना है। अधिवक्ताओं का कहना था कि राज्य सरकार ने इसके पहले वर्ष 2014 व 2019 में भी वर्ष 2011 की जनगणना के आधार पर परिसीमन का कार्य किया है। जब आधार एक ही है तो इस बार क्यों परिसीमन का कार्य किया जा रहा है।

Previous articleNaxalite band: नक्सलियों ने 28 जुलाई से 3 अगस्त तक किया बंद का ऐलान,  सुरक्षा बलों को किया गया अलर्ट
Next articleTalent promotion: एनटीपीसी सीपत ने स्थानीय प्रतिभा को 18,510 फीट ऊंचे माउंट एल्ब्रस पर विजय के लिए किया प्रोत्साहित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here